AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकारी खर्चे पर लगवाएं सोलर प्लांट।
समाचारAgrostar
सरकारी खर्चे पर लगवाएं सोलर प्लांट।
👉सोलर प्लांट लगाकर बहुत से लोग साल के लाखों रूपए कमा रहे हैं। इसके लिए सरकार से सब्सिडी भी मिल रही है। सरकारी सब्सिडी पर सोलर प्लांट लगाने लिए पहले ऑन ग्रिड की पूरी डीटेल्स लेनी होगी। क्योंकि यह मीटर से कनेक्ट होता है और रात में बिजली आपूर्ति नहीं करता। रात में बिजली मीटर से ही ली जाती है। दिन में यह सोलर प्लांट इतनी बिजली बना देता है कि आप खुद के घर पर चलाकर सरकार को बेच सकते हैं। महीने पर जब बिजली का बिल आएगा तो सरकार से आप ही पैसा मांगोगे। सरकार इस रकम का भुगतान चेक के द्वारा करती है। आप चाहो तो सोलर प्लांट लगाकर पड़ोसियों को भी बिजली बेच सकते हैं। 9 रूपए यूनिट के हिसाब से आराम से दिन में 500 रूपए की बिजली बेच सकते हैं। सोलर प्लांट के प्रकार - कोई भी सोलर प्लांट तीन तरह का हो सकता है - (1) ऑफ-ग्रिड – जो डायरेक्ट पॉवर सप्लाई करता है, (2) हाईब्रिड – जो ऑफ ग्रिड और ऑन ग्रिड दोनों का कॉम्बीनेशन होता है, (3) ऑन-ग्रिड – जो इलेक्ट्रिसिटी को सेव कर लेता है और आवश्यकता के वक्त काम ले सकते हैं। इस तरह यदि आप एक सोलर प्लांट सिस्टम बनाना चाहते हैं तो आपका टोटल खर्चा कुछ इस प्रकार होगा कम लागत वाला सोलर सिस्टम - सोलर इन्वर्टर = 35,000 रुपए (PWM) सोलर बैटरी = 60,000 रुपए (150 Ah) सोलर पैनल = 1,00,000 रुपए (Poly) अतिरिक्त खर्च = 35,000 रुपए (Wiring, Stand, Etc.) कुल व्यय = 2,30,000 रुपए कैसे करें फ्री सोलर पैनल योजना के लिए आवेदन- 👉आप इसके लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in को विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनियां भी इस संबंध में आपको काफी जानकारी उपलब्ध करवा सकती हैं। आप चाहे तो सरकार के हेल्पलाइन नंबर 011-2436-0707 अथवा 011-2436-0404 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16
3
अन्य लेख