AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन करें!
कृषि वार्ताकिसान समाधान
सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन करें!
कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन प्रक्रिया:- 👉खरीफ फसलों की कटाई इस माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी, किसानों को ऐसे में कटाई सम्बन्धित कृषि यंत्रों की आवश्यकता होगी | किसानों को आवश्यकता अनुसार कृषि यंत्र उपलब्ध हो सके इसके लिए अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा किसानों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं | इस कड़ी में मध्यप्रदेश के कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानों को खरीफ फसल की कटाई, मढ़ाई तथा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है | इच्छुक किसान इन कृषि यंत्रों में से अपनी आवश्यकता अनुसार कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं | किसान इन कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु कर सकते हैं आवेदन:- 👉मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों के लिए खरीफ फसल की कटाई को ध्यान में रखते हुए कटाई सम्बंधित कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है | किसान इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं | 1. स्वचालित रीपर / रीपर 2. मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर 3. पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित) 4. विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी ? 👉मध्यप्रदेश में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 50 प्रतिशत तक है | किसान जो कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं | अनुदान हेतु किसान कब आवेदन कर सकते हैं ? 👉ऊपर दिये हुए कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं | राज्य के सभी जिलों के किसान 4 सितम्बर 2021 से 13 सितम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं | राज्य में किसानों को कृषि यंत्र लाँटरी सिस्टम के अनुसार दिए जाते हैं | अतः जो किसान इस बीच कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करते हैं उन किसानों में से लोटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा जिसकी सूची 14 सितम्बर 2021 को जारी की जाएगी | आवेदन के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ? 👉कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए किसानों को आनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन के लिए किसानों के पास विभिन्न प्रकार के दस्तावेज होना जरुरी है | 1. आधार कार्ड की कापी 2. बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की कापी 3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषिक हेतु) 4. बी-1 की प्रति 5. ट्रेक्टर से चालित कृषि यंत्रों के लिए किसान के पास पहले से ट्रेक्टर होना जरुरी है | कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कहाँ करें ? 👉मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर otp वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा | इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास रखें | | किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन करें | स्रोत:- Kisan Samdhan, 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
39
3
अन्य लेख