AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल की चिंता दूर!
ऑटोमोबाइलAgrostar
सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल की चिंता दूर!
👉🏻अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है. यहां हम बता रहे हैं सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जिन्हें आप एक चार्ज में 60 किमी तक चला सकेंगे. खबर में बताई गई कीमतें मीडिया वेबसाइट के अनुसार हैं और राज्य, स्थान और डीलरशिप के हिसाब से इन कीमतों में बदलाव आ सकता है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा:- 👉🏻हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा 55,580 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है. इस कीमत पर भी ये स्कूटर स्कूटर इस लिस्ट का सबसे महंगी ईवी है. हीरो ऑप्टिमा एचएक्स के साथ 1200 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो 51.2वाट/30एएच पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ आती है. एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 82 किमी तक चलाया जा सकता है और इसकी बैटरी चार्ज होने में कुल 5 घंटे का समय लगता है. हीरो ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 42 किमी/घंटा है। एंपियर V48:- 👉🏻इससे सस्ता स्कूटर है एंपियर का जिसकी एक्सशोरूम कीमत 37,390 रुपये रखी गई है. इस एंपियर ईवी में 48 वी, 20 एएच बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक रेंज देती है. इसकी अधिकतम रफ्तार 25 किमी/घंटा है. बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 8-10 घंटे का समय लगता है। उजास eGo:- 👉🏻उजास ईगो इलेक्ट्रिक स्कूटर दिल्ली में 34,880 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिल रहा है. इसमें 250 वाट मोटर के साथ 48वोल्ट-26एएच बैटरी लगाई गई है. इस बैटरी को फुल चार्ज करने में 6-7 घंटे लगते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज करने पर ईगो को 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. ये स्कूटर काफी आधुनिक भी है जिसे डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक सस्पेंशन के साथ अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। एवन ई लाइट:- 👉🏻एवन ई लाइट की एक्सशोरूम कीमत 28,000 रुपये है. ये एक हल्का स्कूटर है जिसके साथ कंपनी ने 48 वोल्ट 12 एएच क्षमता वाली बैटरी लगाई है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज करने पर ये बैटरी 50-60 किलोमीटर तक रेंज देती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 24 किमी/घंटा है। स्रोत:- Agrostar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
0