AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सकरी पत्ती  हो या चौड़ी, ख़तम होंगे सारे - टरगा सुपर
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
सकरी पत्ती हो या चौड़ी, ख़तम होंगे सारे - टरगा सुपर
👉🏻 प्रिय किसान भाइयो खरपतवारनाशी टरगा सुपर का उपयोग कर के आप अपने फसल को खरपतवार से बचा सकते है. 👉🏻 टरगा सुपर नीदात्ती वाली फसलों में उगे हुऐ सकरी पत्ती वाले नीदाओं/खरपतवारों जैसे सांवा, गूज घास, फाक्स टेल, दूब घास, लार्ज कैब घास, काँस, जंगली ज्वार, वोलेन्टियर धान, वोलेन्टियर मक्का, वोलेन्टियर ज्वार, वोलेन्टियर बाजरा आदि का सफलतापूर्वक नियंत्रण करता है। कार्य करने की विधि - 👉🏻 टरगा सुपर नीदाओं/ खरपतवारों में शीघ्रता से अवशोषित होकर अपनी अन्तःप्रवाही क्रिया द्वारा पूरे पौधे में फैलकर उन्हें नष्ट कर देता है तथा वे दुबारा नहीं पनप पाते हैं। टरगा सुपर पत्तियों द्वारा शीघ्र सोख लिया जाता है जिससे छिड़काव के 1 घण्टे बाद बारिश होने पर भी प्रभावी रहता है। टरगा सुपर के प्रयोग के 5-8 दिन के अन्दर नीदाओं/खरपतवारों की पत्तियाँ बैंगनी-लाल पड़ जाती हैं और 10-15 दिन के अन्दर नीदायें सूखकर मर जाती हैं। स्रोत- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
13
3