AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस,और पाए दो लाख का मुनाफा में!
बिज़नेस आईडियाZee News
शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस,और पाए दो लाख का मुनाफा में!
👉🏻प्रिय किसान भाइयों अगर भी अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते है तो आज हम आपको एक सुपरहिट बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं।,जिसे शुरू करके आप हर महीने 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.इतना ही नहीं, इसमें सरकार भी आपकी भरपूर मदद करेगी। सुपरहिट बिजनेस है क्या? 👉🏻बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आपको बहुत निवेश में बंपर मुनाफा होगा. बकरी पालन व्यवसाय योजना एक बहुत ही लाभदायक कारोबार है और इस समय भारत में लोग बकरी पालन के बिजनेस से मोटी रकम कमा रहे हैं। इस बिजनेस की खासियत है कि इसे आप घर से शुरू कर सकते हैं. वर्तमान इसे एक कार्मशियल व्यवसाय माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है. इतना ही नहीं, बकरी फर्म ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है यानी एक बड़ा समूह आज के समय में इस पर निर्भर है. बकरी पालन से दूध, खाद आदि कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। 👉🏻राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती है. साथ ही, भारत सरकार पशु पालन पर 35% तक सब्सिडी देती है. यानी अगर आप भी ये बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं हैं तब भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आप बैंकों से लोन ले सकते हैं. NABARD आपको बकरी पालन के लिए लोन देने के लिए उपलब्ध है। कैसे करें ये बिजनेस? 👉🏻इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जगह, चारा, ताजा पानी, आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता का के बारे में जानकारी होनी चाहिए. बकरी का दूध कई बड़ी बीमारियों से लड़ने में कारगर है. ये इम्यून बढ़ाने में भी मदद करता है. बकरी का मांस तक में मोटी कमाई है. इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है. यह कोई नया व्यवसाय नहीं है और यह प्रक्रिया प्राचीन काल से चली आ रही हैं। ऐसे होगी बंपर कमाई:- 👉🏻अब बात मुनाफे की करते हैं. आपको बता दें कि बकरी पालन परियोजना काफी मुनाफे वाला कारोबार है. आपको बता दें कि 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है। स्रोत:- Zee News, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
9
2