AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
शानदार मशीन - खुद करेगी खेत में जुताई-बुवाई का काम!
कृषि आविष्कारkrishi jagran
शानदार मशीन - खुद करेगी खेत में जुताई-बुवाई का काम!
🚜खेत की जुताई-बुवाई में उपयोग होने वाले ट्रैक्टर के पीछे लगा लोहे का भारी-भरकम हल जॉन डियर ने सन 1837 में बनाया था. इस कंपनी ने किसानों के लिए बहुत ही काम की चीज बनाई है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक नया नवाचार करते हुए अपने आप चलने वाला ट्रैक्टर (Autonomous Tractor) सार्वजनिक किया है. इस नए ऑटोनोमस ट्रैक्टर का नाम अभी 8आर रखा गया है. तो आइए इस लेख में नए टैक्टर की खासियत बताते हैं! कैसा है ऑटोनोमस ट्रैक्टर? 🚜इस ट्रैक्टर में छह कैमरे लगे हैं. इनके जरिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल कर खुद ही चौतरफा वातावरण का अनुमान लगा लेता है और आगे का रास्ता तय कर लेता है. इसे खेत में जिस रास्ते पर डाल दिया जाए, उस पर खुद अपनी राह बना लेता है. वहीं, आस-पास की स्थितियों से तालमेल भी बिठा लेता है. यानि इस ट्रैक्टर को बार-बार निर्देश देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. यह खुद ही निर्धारित क्षेत्र में खेत की जुताई और बीजों की बुवाई का काम पूरा कर लेता है. अगर कोई बाधा आ जाए, तो उसे भी खुद ही हटाकर आगे बढ़ता है! 🚜इसके साथ ही किसान जरूरत के हिसाब से ऑटोनोमस ट्रैक्टर (Autonomous Tractor) को नए निर्देश भी दे सकता है. जैसे, ट्रैक्टर को नए क्षेत्र में भेजना, काम बदलना, काम रोककर मशीन को खेत से वापस बुला लेना आदि. सबसे खास बात यह है कि आप ये सभी निर्देश स्मार्ट फोन (Smart Phone) के जरिए कहीं से भी दे सकते हैं. हालांकि, मौजूदा वक्त में कुछ और ट्रैक्टर (Tractor) भी हैं, जो अपने आप चल सकते हैं. मगर उनकी अपनी सीमाएं होती हैं! ऑटोनोमस ट्रैक्टर की कीमत - 🚜यह ऑटोनोमस ट्रैक्टर (Autonomous Tractor) अमेरिका के लॉस वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (Consumer Electronic Show)-2022 में जॉन डियर कंपनी (Deere and Company) ने प्रदर्शित किया है. अभी कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है! स्त्रोत:- कृषि जागरण 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
14
2