ऑटोमोबाइलZee News
शानदार ऑफर: ‘मुफ्त’ में दे रही इलेक्ट्रिक स्कूटर!
👉🏻देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) दीपावली पर अपने कस्टमर्स को फ्री में इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जाने का ऑफर दे रही है. जी हां! ये कंपनी का एक लकी ड्रॉ ऑफर है जिसकी शुरुआत 7 अक्टूबर से हो चुकी है. ये ऑफर 30 दिनों तक चलेगा।
कंपनी रिफंड करेगी पूरी रकम:-
👉🏻लकी ड्रॉ के तहत कंपनी के किसी भी मॉडल का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के साथ ही ग्राहकों को अपने आप इस ऑफर का लाभ मिलेगा. यानी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाला हर ग्राहक इस ऑफर में ऑटोमेटिक शामिल होगा. महीने भर कंपनी हर रोज एक लकी ड्रॉ निकालेगी, जिसमें किसी एक व्यक्ति का नाम होगा. उस व्यक्ति को उसके स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस रिफंड कर दी जाएगी और वो अपना स्कूटर ‘मुफ्त’ में घर ले जा सकेगा. इस तरह कंपनी पूरे एक महीने के ऑफर में 30 स्कूटर फ्री में देगी।
46000 रुपये में खरीद सकते हैं ई-स्कूटर:-
👉🏻कंपनी अपने फेस्टिव ऑफर के तहत न सिर्फ मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही है. बल्कि कंपनी के सभी टू-व्हीलर मॉडल पर ग्राहकों को 5-साल की एक्सटेंडेट वारंटी दी जा रही है. कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिेंग इसके 700 से ज्यादा डीलरों के अलावा ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. ग्राहकों को स्कूटर की फ्री होम डिलीवरी की जाएगी. हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 46,000 रुपये से शुरू होती है।
स्रोत:- Live Hindustan,
👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!