AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
शानदार ऑफर! बैंक बेच रहा है सस्ते में घर, गाड़ी और दुकान, खरीदने के लिए करना होगा ये काम!
कृषि वार्ताtv9hindi
शानदार ऑफर! बैंक बेच रहा है सस्ते में घर, गाड़ी और दुकान, खरीदने के लिए करना होगा ये काम!
एसबीआई मेगा ई ऑक्शन:- 👉🏻 गाड़ी, घर, दुकान या फिर कोई शानदार सा प्लाट खरीदना चाहते हैं, तो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। एसबीआई मेगा ई ऑक्शन में मकान, दुकान खरीदने के लिए के बेहतरीन मौका दे रहा है। एसबीआई 5 मार्च से मेगा ई-नीलामी (SBI Bank Mega E-Auction) शुरू कर रहा है। इस मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा लेकर आप बेहद सस्ते में मकान, दुकान या ​प्लॉट खरीद सकते हैं। यही नहीं, इस ई-ऑक्शन के जरिये आपको गाड़ियां, प्लांट-मशीनरी समेत अन्य कई चीजें खरीदने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं इस मेगा ऑक्शन से जुड़ी अहम बातें… 👉🏻 रिपोर्ट के मुताबिक, इस ई-नीलामी में रेसिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल और एग्रीकल्चर प्रॉपर्टीज शामिल हैं. SBI ने मेगा ई-ऑक्शन के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। इसके मुताबिक, इस ई-नीलामी में हिस्सा लेकर आप सूचीबद्ध सामानों और मकान, दुकान या प्लॉट की बोली लगाकर सस्ते में अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं। 👉🏻 एसबीआई ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, अपने सपनों का घर खरीदने के लिए एसबीआई की मेगा ई-नीलामी में भाग लें और शानदार सौदे में संपत्ति खरीदने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ बोली लगाएं। E-Auction में हिस्सा लेने के लिए क्या है जरूरी:- 👉🏻 ई- नीलामी की नोटिस में दी गई संबंधित संपत्ति के लिए ईएमडी यानी अर्नेंस्ट मनी जमा। 👉🏻 संबंधित बैंक शाखा में ‘KYC डॉक्यूमेंट्स’ दिखाना होता है। 👉🏻 नीलामी में शामिल होने वाले शख्स के पास डिजिटल सिग्नेचर होना चाहिए। नहीं हो तो इसके लिए ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से संपर्क किया जा सकता है। 👉🏻 संबंधित बैंक शाखा में ईएमडी जमा करने और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बाद बोली लगाने वालों के ईमेल आईडी पर ई-नीलामीकर्ता लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेजेंगे। 👉🏻 नीलामी के नियमों के अनुसार ई-नीलामी के दिन समय पर लॉग इन कर बोली लगा सकते हैं। संपत्तियों और ऑक्‍शन के बारे में कहां मिलेगी जानकारी:- 👉🏻 सी1 इंडिया प्राईवेट लिमिटेड : https://www.bankeauctions.com/Sbi 👉🏻 ई-प्रोक्योरमेंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: https://sbi.auctiontiger.net/EPROC/ 👉🏻 प्रॉपर्टीज देखने के लिए : https://ibapi.in 👉🏻 नीलामी प्लेटफॉर्म : https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp ऐसे समझें पूरा प्रॉसेस:- 👉🏻 दरअसल, बैंक जिन लोगों को कर्ज देता है, इसके लिए अपने पास गारंटी के तौर पर उनकी आवासीय संपत्ति या व्यवसायिक संपत्ति वगैरह गिरवी रखता है। अगर लोन लेने वाला व्यक्ति कर्ज नहीं चुका पाता है तो बैंक वसूली के लिए उनकी बंधक संपत्तियों की नीलामी करता है। एसबीआई की संबंधित शाखाएं अखबारों और मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिये विज्ञापन प्रकाशित करवाता है। इस विज्ञापन में संपत्तियों की नीलामी से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं। पीएनबी का भी मेगा ऑक्शन:- 👉🏻 इसके अलावा पंजबा नेशनल बैंक भी पूरे देश भर में मेगा ई- ऑक्शन आयोजित कर रहा है। इसमें वो भी गाड़ी, घर और दुकान खरीदने के लिए शानदार मौका दे रहा है। पीएनबी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ये मेगा ऑक्शन पांच मार्च यानि आज से शुरू हो रहा है। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- tv9hindi, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
22
7
अन्य लेख