AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
शहद का क्यूब लॉन्च करेगा खादी ग्रामोद्योग आयोग
कृषि वार्ताद इकोनॉमिक टाइम्स
शहद का क्यूब लॉन्च करेगा खादी ग्रामोद्योग आयोग
नई दिल्ली। खादी ग्रामोद्योग आयोग शहद के क्यूब लॉन्च करने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने देश के ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी और बेरोजगारी होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है।
गडकरी ने कहा कि अगले कुछ महीने में खादी ग्रामोद्योग आयोग शहद के क्यूब लांच करने जा रहा है। इसे चीनी की जगह इस्तेमाल कर सकेंगे। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि सरकार की ओर से उच्च गुणवत्ता के शहद से चीनी की तरह ही क्यूब बनाने पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग आगामी कुछ महीने में शहद के क्यूब की बिक्री शुरू करेगा। गडकरी ने कहा कि अगले छह महीने के अंदर लोग चीनी के क्यूब की जगह शहद के क्यूब डालकर चाय पी सकेंगे। उन्होंने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय 'भारत क्राफ्ट' नाम से नया ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू करने जा रहा है। इस पोर्टल पर एमएसएमई के सभी उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इस पोर्टल के जरिए न्यूयॉर्क में बैठकर कश्मीर का शॉल खरीदा जा सकता है। स्रोत – इकोनॉमिक्स टाईम्स, 28 नवंबर 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
146
1