कृषि वार्ताAgroStar
वोटर आईडी वनवाना हुआ और भी आसान!
✅ आप अपना वोटर आईडी कार्ड खोज और वो नहीं मिल रहा है, तो आप इसे डिजिटल यानी अपने स्मार्टफोन में भी डाउनलोड कर सकते हैं. वोटर आईडी कार्ड चुनाव के अलावा भी अनेकों कामों में पहचान पत्र और नागरिकता के प्रमाण के लिए भी काम आता है.
✅ ऑनलाइन वोटर आईडी ऐसे करें अप्लाई
▶ ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड को जनरेट करने के लिए आपको स्मार्टफोन या कम्पयूटर में आधिकारिक वेबसाइट ttps://electoralsearch.eci.gov.in/ को खोलना होगा.
▶अब आप सर्विस कैटेगरी में आकर E-EPIC Download के ऑप्शन पर क्लिक करें
▶अब लॉगिन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर आगे बढ़ें.
▶ नया पेज खुल जाने के बाद आपको EPIC नंबर का चयन करना होगा और अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा.
▶ अब आपके सामने वोटर आईडी कार्ड की डिटेल आ जाएगी, इसके बाद आपको सेंड ओटीपी (वन-टाइम-पासवर्ड) पर क्लिक करके उसे सबमिट करना है.
▶ अब आपके सामने E-EPIC डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करके आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
▶ स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।