AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
वैज्ञानिकों ने बनाया सब्जियों की कटाई के लिए ‘वेजबोट’
कृषि वार्ताAgrostar
वैज्ञानिकों ने बनाया सब्जियों की कटाई के लिए ‘वेजबोट’
वैज्ञानिकों ने एक रोबोट को विकसित किया है जो मशीन लर्निंग (मशीन लर्निग विधि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एक एप्लीकेशन है जो किसी भी सिस्टम को खुद चलाने में सहायता करती है) का उपयोग करके फसल की पहचान और कटाई करता है। इस तकनीक को ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया है। जिसका नाम उन्होंने ‘वेजबोट’ रखा है ये आसानी से लेट्यूस (सलाद पत्ते) को पहचान लेता है और उसकी अच्छे से कटाई करने में भी पूरी तरह सक्षम है।
24
0
अन्य लेख