नौकरीNews 18 lokmat
विभिन्न पदों पर 7000 से अधिक वैकेंसी,जल्दी आवेदन करे!
नई दिल्ली. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), सहायक शिक्षक, एलडीसी, पटवारी, हेड क्लर्क पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत कुल 7236 वैकेंसी है. इसमें से 6358 वैकेंसी टीजीटी की, 554 वैकेंसी प्राइमरी और नर्सरी में सहायक शिक्षक की है. अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 24 जून तक आवेदन कर सकेंगे. शिक्षक सहित अन्य पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद होगा. परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक का निर्धारण और उसकी घोषणा डीएसएसएसबी द्वारा की जाएगी.
डीएसएसएसबी द्वारा निकाली गई वैकेंसी का विवरण
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 6358
प्राइमरी और नर्सरी में सहायक शिक्षक- 554
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC)- 278
काउंसलर- 50
हेड क्लर्क- 12
पटवारी- 10 पद
आवेदन शुल्क- 100 रुपये. महिला, एससी, एसटी और पीडब्लूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
शैक्षिक योग्यता-
टीजीटी- संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री/डिप्लोमा इन टीचिंग एजुकेशन. सीटीईटी पास होना अनिवार्य है.
प्राइमरी में सहायक शिक्षक- 12वीं पास होने के साथ डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या डिप्लोमा इन -एलिमेंट्री एजुकेशन के साथ बैचलर की डिग्री. अभ्यर्थी को सीटीईटी पास होना जरूरी है.
नर्सरी में सहायक शिक्षक- 12वीं पास होने के साथ एनटीटी ट्रेनिंग/बीएड की डिग्री होनी चाहिए.
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC)- 10वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में 35 शब्द औॅर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्किल.
काउंसलर- अभ्यर्थी के पास मनोविज्ञान में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए.
हेड क्लर्क- बैचलर की डिग्री के साथ कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी.
पटवारी- किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री.
इतना मिलेगा वेतन-
टीजीटी- 9300-34800+ग्रेड पे 4600/-
प्राइमरी/नर्सरी में सहायक शिक्षक- 9300-34800+ग्रेड पे 4200
जूनियर सेक्रेट्रियाट असिस्टेंट (LDC)- 5200-20200+ग्रेड पे 1900
काउंसलर- 9300-34800+ग्रेड पे 4200
हेड क्लर्क- 9300-34800+ग्रेड पे 4600/-
पटवारी- 5200-20200+ग्रेड पे 2000/-
👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें।
स्रोत:- News 18 lokmat,
👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।