कृषि वार्ताAgrostar
वाह: सिर्फ एक प्रीमियम देकर हर महीने उठाएं 20 हजार रुपए की पेंशन, जानिए क्या है एलआईसी जीवन अक्षय स्कीम!
👉देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) है, जो समय-समय पर कई स्कीम लागू करती है। इसमें रिटायरमेंट और पेंशन स्कीम भी शामिल है। बता दें कि एलआईसी की कई पेंशन स्कीम (LIC Scheme) ऐसी हैं, जिनमें आप सिंगल प्रीमियम देकर हर महीने मोटी पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। एलआईसी की यह इस स्कीम इसलिए खास है, क्योंकि इसके तहत एक बार प्रीमियम देकर जीवनभर हर महीने 20 हजार रुपए की पेंशन उठा सकते हैं।
👉आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी की इस खास स्कीम से लगभग 5 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। इस स्कीम का नाम जीवन अक्षय है। एलआईसी का जीवन अक्षय एक एन्यूटी प्लान है। आइए आपको इस स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं।
👉कौन ले सकता है पॉलिसी का लाभ:-
इस पॉलिसी का लाभ कोई भी इंडियन सिटिजेन ले सकता है। आप जीवन अक्षय पॉलिसी में 1 लाख रुपए तक की किस्त दे सकते हैं और पेंशन ले उठा सकते हैं, लेकिन आपको 20 हजार रुपए मासिक पेंशन के लिए ज्यादा निवेश करना होगा। खास बात है कि इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है। इस योजना का लाभ 30 से 85 वर्ष की आयु के लोग ही उठा सकते हैं।
👉कितना करना होगा निवेश:-
आपको जीवन अक्षय पॉलिसी में कुल 10 विकल्प दिए जाते हैं। इनमें से एक विकल्प का चुनाव करना होगा। इसके तहत सिंगल प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रुपए दिय जाएंगे। अगर आप हर महीने ये पेंशन चाहते हैं, तो हर महीने वाला पेंशन विकल्प का चुनाव करना होगा। अगर आप एक बार में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको 40,72,000 रुपए का निवेश करना होगा। इसके बाद आपकी मासिक 20 हजार रुपए की पेंशन शुरू हो जाएगी।
👉किस तरह मिलेगी पेंशन:-
इस पेंशन का भुगतान 4 तरीकों से किया जा सकता है. इनमें सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक शामिल हैं-
-वार्षिक आधार पर 2,60,000 रुपए
-छमाही आधार पर 1,27,600 रुपए
-तिमाही आधार पर 63,250 रुपए
-मासिक आधार पर 20,967 रुपए की पेंशन दी जाएगी।
👉कब तक मिलती है पेंशन:-
आपको बता दें कि एलआईसी की जीवन अक्षय स्कीम के तहत पेंशन तब तक मिलेगी, जब तक पॉलिसीधारक जिंदा है। जब पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए, तब पेंशन मिलना भी बंद हो जाएगा।
स्रोत-Agrostar,
प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक👍करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।