AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
वर्मी खाद इकाई एवं पैक हाउस पर सब्सिडी हेतु आवेदन करें!
कृषि वार्ताकृषि समाधान
वर्मी खाद इकाई एवं पैक हाउस पर सब्सिडी हेतु आवेदन करें!
सरकार द्वारा फसलो उपरांत उपज के स्टोरेज के लिए यूनिट तथा पैक हाउस एवं वर्मी खाद इकाई बनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा दिया जा सके | केंद्र सरकार द्वारा उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) चलाई जा रही है | योजना के कई घटक हैं जिसके तहत किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान का प्रावधान किया जा रहा है | मध्यप्रदेश के उद्यानिकी विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) के तहत विभिन्न घटक के तहत आवेदन मांगे गए हैं | वर्मी खाद इकाई मध्यप्रदेश में MIDH योजना घटक जैविक खेती के तहत मध्यप्रदेश में सभी वर्ग के किसानों को HDPE वर्मी बेड के निर्माण के लिए 96 घन फीट 12*4*2 इकाई लागत पर 50 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है | पैक हाउस मध्यप्रदेश में MIDH योजना घटक फसलोपरांत प्रबंधन के तहत पैक हाउस निर्माण के लिए प्रति लाभार्थी सामान्य क्षेत्रों में परियोजना की लागत का 35 प्रतिशत की दर से ऋण सबद्ध बेक एंड सब्सिडी देने के प्रावधान है | वही पहाड़ी और अधिसूचित क्षेत्रों में परियोजना की लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है | वर्मी खाद इकाई एवं पैक हाउस अनुदान हेतु आवेदन कहाँ करें पैक हाउस एवं वर्मी खाद इकाई के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | स्रोत - कृषि समाधान, 13 अगस्त 2020 अगर आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक करें और अपने मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
104
4