AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
लेमनग्रास की खेती से कैसे कमाएं लाखों रुपए का मुनाफा?
नई खेती नया किसानkrishi jagran
लेमनग्रास की खेती से कैसे कमाएं लाखों रुपए का मुनाफा?
लेमनग्रास की खेती से कैसे कमाएं लाखों रुपए का मुनाफा? 👉🏻कम लागत लगाकर अच्छा मुनाफ़ा हर कोई कमाना चाहता है और किसानों समेस अन्य लोग भी अलग-अलग तरह की खेती करना चाहते हैं. यदि इस काम को करने के लिए महिलाएं भी करने लगें, तो उनकी क़िस्मत पलटने में देर नहीं लगेगी. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे है, बल्कि महिलाओं ने ऐसा साबित कर अपनी मिसाल पेश की हैं। 👉🏻दरअसल, पर्याप्त जमीन होने की वजह से लेमनग्रास की खेती के लिए बेहतर संभावनाएं हैं. इसकी खेती में भी कम पानी की जरूरत होती है. राज्य में लेमनग्रास की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार समेत कई संस्थाएं भी काम कर रही हैं. 👉🏻लेमनग्रास की खेती ने कुछ जिले विभिन्न गांवों में रहने वाली कई महिलाओं के जीवन को पलट कर रख दिया है. यहां तक की 28 एकड़ बंजर जमीन पर करीब 140 महिला किसान लेमनग्रास की खेती करती हैं. उन्होंने लेमनग्रास की खेती से करीब साढ़े तीन लाख रुपये की कमाई कर अपने जीवन का काया पलट कर दिया हैं। 👉🏻लेमन ग्रास की खेती कब करें? इसकी खेती करने का सबसे अच्छा समय फरवरी से जुलाई के बीच का होता है. इसे एक बार लगाने के बाद आप कम से कम 6 से 7 बार कटाई कर सकते हैं. लेमनग्रास लगाने के लगभग 3 से 5 महीने बाद पहली बार इसकी कटाई की जाती है. 👉🏻बारहमासी है लेमनग्रास - लेमनग्रास से एक साल में 1 लाख से 1.50 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है. खर्च घटाकर आप एक साल में 70 हजार से 1.20 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि यह हर बाजार और नर्सरी में आपको आसानी से मिल सकता है और एक बार लगाने पर आप भविष्य में इससे अच्छी कमाई कर सकते है. आपको पता होना चाहिए कि लेमन ग्रास का इस्तेमाल तेल निकालने में किया जाता है. अगर आप इसे जमीन के एक टुकड़े में खेती करते हैं, तो आपको लगभग 3 से 5 लीटर तेल मिल सकता है. इस घास के एक लीटर तेल की कीमत करीब एक हजार रुपये से लेकर 1500 रुपये तक होती है. 👉🏻कीट और उनका नियंत्रण - लेमोंग्रस में अक्सर देखा गया है कि स्टेम बोरिंग कैटरपिलर सबसे ज़्यादा परेशान करता है. यह कैटरपिलर तने के तल में छेद कर उसको खराब कर देता है. इसका पहला लक्षण बीच के पत्तों का सूखना है. आप कीटों पर नियंत्रण पाने के लिए फोलिडोल ई 605 का छिड़काव कर सकते हैं. 👉🏻लेमनग्रास से बनते है कई प्रोडक्ट्स - इसके पौधे के सबसे ज्यादा इस्तेमाल परफ्यूम, साबुन, हेयर आयल, लोशन और कास्मेटिक बनाने जैसी चीज़ों में होता है. जो महक आपको इनसब चीज़ों में आती है, वो इसके तेल की ही महक होती है. हालांकि, बहुत से लोग इसकी पत्तियों के चलते सिर्फ लेमन टी के लिए ही जानते है, लेकिन इसके अलावा इसको बहुत सी जगहों में इस्तेमाल किया जाता है. स्रोत:- कृषि जागरण 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
2