नई खेती नया किसानAgrostar
लाल सोने की फसल से किसानों को होगा भारी मुनाफा!
👉देश के कई हिस्सों में केसर की खेती की शुरुआत हुई है. केसर की खेती किसानों को बड़ा मुनाफा देती है. बाजारों में केसर की कीमत लाखों में होती है. इसलिए केसर को लाल सोना भी कहा जाता है. भारत में इसकी सबसे ज्यादा खेती कश्मीर में की जाती है. केसर की खेती सरल और आसान होती है।
केसर की खेती के लिए कैसी होनी चाहिए मिट्टी?
👉केसर की खेती का फसल चक्र 3 से 4 महीने का होता है, और यह 15-20 सेमी की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. केसर की खेती के लिए अच्छी-खासी धूप की जरूरत होती है. ठंड और गीले मौसम में इसकी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. यही वजह है कि गर्म मौसम वाली जगहों को इसकी खेती सबसे बेहतर मानी जाती है. इसकी खेती के लिए अम्लीय से तटस्थ, बजरी, दोमट और रेतीली मिट्टी का उपयोग किया जाता है. केसर की खेती के लिए मिट्टी का पीएच स्तर 6 से 8 होना चाहिए।
किस मौसम में करनी चाहिए केसर की खेती?
👉भारत में केसर मुख्य रूप से जून और जुलाई के महीनों में उगाया जाता है. हालांकि, कुछ इलाकों में अगस्त और सितंबर के बीच भी इसकी खेती की जाती है. अक्टूबर के महीने में इसकी फसल फलना शुरू होती है. केसर को गर्मियों के मौसम में भीषम गर्मी और सर्दियों के मौसम में अत्यधिक ठंड की जरूरत होती है।
भारत के इन राज्यों में होती है केसर की खेती:-
👉जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश, केसर के दो सबसे महत्वपूर्ण उत्पादक राज्य हैं. हालांकि, अब किसान केसर को उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में भी उगा रहे हैं।
स्त्रोत:- Agrostar
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!