AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
लाल सोने की खेती पर बड़ा अनुदान!
योजना और सब्सिडीAgrostar
लाल सोने की खेती पर बड़ा अनुदान!
👉हमारे देश के अधिक तर ग्रामीण लोग खेती करके ही अपना जीवन निर्वाह करते हैं.लेकिन आज के समय में देखा जाए तो किसान खेती से अधिक पैसा नहीं कमा पा रहे हैं कुछ किसानों ने तो पारंपरिक खेती को छोड़कर अन्य तरीकों को अपनाना शुरू कर दिया है.तो आइए इस लेख में जानते हैं कि लाला सोना क्या है और कैसे इसकी खेती की जाती है और किसानों को किस तरह से इस खेती से अधिक से अधिक लाभ है। ●लाल सोना क्या हैं ? जिस लाल सोने की हम बात कर रहे हैं, दरअसल उसे बाजार में लाल चंदन भी कहा जाता है. इसकी कीमत देश-विदेश के बाजार में अधिक होती है. अगर आप अपने खेत में लाल सोने के पौधों को लगाते हैं, तो आप कुछ ही सालों में इसे बाजार में बैचकर करोड़ों रुपए से कमा सकते हैं. ●लाल सोने के एक पौधे की कीमत:- अगर आप बाजार में इसके एक पौधे को खरीदने के लिए जाते हैं, तो आपको इसका एक ही पौधा 100 से लेकर 150 रुपए तक पड़ेगा. वहीं अगर आप अपने खेत के एक हेक्टेयर में इसकी खेती करते हैं, तो आपको कम से कम 600 पौधों की आवश्यकता पड़ेगी. जो कि 12 साल में अच्छे से तैयार हो जायेंगे. इन 600 पेड़ों की कीमत बाजार में समय के मुताबिक आपको मिलेगी. अभी के हिसाब से बताएं तो आप लाल सोने के 600 पेड़ों से कम से कम 30 करोड़ रुपए कमा सकते हैं ●चंदन के एक पेड़ की कीमत:- भारतीय बाजार में लाल सोना यानि की चंदन की कीमत लाखों में है.जानकारी के मुताबिक, बाजार में इसके एक ही पेड़ की कीमत 6 लाख रुपए तक है. चंदन के पेड़ की खेती के लिए सरकार की मदद:- भारत सरकार की तरफ से भी चंदन के पेड़ की खेती करने के लिए आर्थिक तौर पर मदद की जाती है. लाल सोना यानि चंदन की खेती के लिए सरकार से किसानों को 28-30 हजार रुपए तक आर्थिक तौर पर मदद की जाती है। 👉स्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
59
17
अन्य लेख