समाचारAgrostar
लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त जारी!
💸लाडली बहना योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो मध्य प्रदेश की नागरिक हैं. साथ ही इस योजना के लिए सिर्फ वही आवेदन कर सकती हैं, जिनकी शादी हो गई है. क्योंकि आवेदन करने के लिए बहनों का विवाहित होना जरूरी है. साथ ही आवेदन करने वाली महिला के परिवार की सलाना इनकम 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
💸मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी है.सरकार 10 सितंबर को लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त जारी करेगी. इसके साथ ही महिलाओं के खाते में कल यानि रविवार को लाडली बहना योजना के तहत 1000 रुपये पहुंच जाएंगा. कहा जा रहा है कि इस बार करीब 1.25 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ उठाएंगी. वहीं, इस खबर से प्रदेश की महिलाओं के बीच खुशी की लहर है.
💸सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों और महिलाओं को वित्तीय रूप मजबूत बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना को 15 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया है. अभी तक प्रदेश सरकार इस योजना के तहत 2 किस्तें जारी कर चुकी हैं, जिससे प्रदेश की करोड़ों महिलाएं लाभांवित हुई हैं. खास बात यह है कि इस योजना के तहत किसी भी जाती और धर्म की महिलाओं को हरी महीने 1000 रुपये दिए जाते हैं.
💸बस इसके लिए लाभार्थी की उम्र 23 साल से अधिक होनी चाहिए. लाडली बहना योजना की राशि हर महीने के 10 तारीख को जारी की जाती है. महिलाओं के खाते में सीधे 1000 रुपये 10 तारीख को पहुंच जाते हैं. इस योजना के तहत सरकार एक महिला को साल में 12 हजार रुपये देगी.
💸आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे
दरअसल, मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि 10 सितंबर को लाडली बहना योजना की लाभार्थियों के खाते 1000 रुपये जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा था कि इस बार 2 बजे आपके खाते में तीसरी किस्त की राशि पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा था कि इस बार ग्वालियर से ठीक 2 बजे मैं आपके खाते में पैसे ट्रांसफर करुंगा.
💸आपका आवेदन ऑनलाइन हो जाएगा
अगर आप लाडली बहना योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन करना होगा. खास बात यह है कि आवेदन करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. आपके गांव या पंजायत में ही आवेदन करने के लिए सरकार की तरफ से शिविर लगाया जाएगा.
💸स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद.