समाचारE-mandi
लाखो से अधिक किसानों को फसल बीमा का पैसा मिलेगा!
💸मध्य प्रदेश के लाखों किसानों के लिए अच्छी खबर निकल का आई है , मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कल 21 जनवरी को देवास में महिला स्वयं सहायता समूहों के बांस रोपण के द्वारा उन्नयन एवं सीएम राइज स्कूल के भूजन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की “2020 की फसल बीमा राशि का पैसा इस माह मैं डाल दूंगा। ज्यादा से ज्यादा फरवरी के पहले सप्ताह में आ जाएगा।
💸मध्य प्रदेश द्वारा खरीफ 2020 सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उपज को अंतिम रूप देने में देरी से कई किसान पिछले 15 महीनों से राहत का इंतजार कर रहे हैं। 2020 में सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ था।
💸लम्बे समय से लाखों की किसान खरीफ सीजन 2020 -
खरीफ सीजन 2020 में हुई खराब हुई फसलों की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि का इंतजार कर रहे थे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए इस बयान से किसानों की उम्मीद बंदी है। जानकारी के लिए आपको एक बार फिर से बता दे की MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी घोषणा के अनुसार किसानों को खरीफ सीजन 2020 की फसल बीमा राशि का भुगतान 25 जनवरी 2022 से 07 फरवरी 2022 तक कर दिया जाएगा ।
💸खरीफ 2020 फसल बीमा 43 लाख से अधिक किसानों ने कराया -
गौरमतलब है की मध्य प्रदेश में खरीफ फसल 2020 के दौरान तकरीबन 43 लाख से भी अधिक किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया था। इन सभी किसानों द्वारा खरीफ सीजन 2020 की कुल बीमित राशि तकरीबन 5000 करोड़ से अधिक थी। इस बार खास बात यह है कि किसी भी किसान को ₹1000 से कम की बीमा राशि नहीं मिलेगी इसकी घोषणा पूर्व में ही मध्य प्रदेश सरकार कर चुकी है।
💸फसल बीमा 2020 को लेकर पहले भी हो चुकी है ये घोषणा -
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 14 जनवरी को हाल ही में हुई ओलावृष्टि एवं फसल नुकसानी का निरीक्षण करते हुए किसानों को कहा था कि 2020 का फसल बीमा भुगतान 31 जनवरी तक किसानों को भेज दिया जा जाएगा । इसके लिए बीमा कंपनी को अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है।
💸इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित बीमा कंपनी को निर्देश जारी कर दिए है की फसल बीमा करवाने वाले किसान की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण यदि 50% नष्ट होती है, तो उसे 25% फसल बीमा की राशि का तत्काल प्रभाव से भुगतान किया जाए। इसके बाद में बाद की सभी औपचारिकताएं पूरी की जाए।
स्रोत:-E-mandi,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!