AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
लाखों मध्यमवर्गीय परिवारों को मिला 'सस्ता घर', आप न करें 5 गलतियां !
योजना और सब्सिडीIndia TV
लाखों मध्यमवर्गीय परिवारों को मिला 'सस्ता घर', आप न करें 5 गलतियां !
➡️ आम इंसान का सस्ता घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार खास प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है। इस स्कीम का फायदा उठाते हुए आप 2.67 लाख रुपये तक की अधिकतम सब्सिडी पा सकते हैं। यदि आप इस छूट का फायदा उठाना चाहते हैं तो इससे पहले आप को कुछ बातों पर ध्यान देना होगा। लाभार्थी निम्न माध्यम से PMAY स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं : ➡️ ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए व्यक्ति स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकता है. अप्लाई करने के लिए उनके पास मान्य आधार कार्ड होना चाहिए। ➡️ ऑफलाइन: लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से उपलब्ध फॉर्म भरकर स्कीम के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकता है. इन फार्म का मूल्य रु. 25 + GST है। जानिए कैसे करें आवेदन ➡️ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना खासतौर पर ग्रामीण भारत में रहने वाले लोगों के लिए तैयार की गई है। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सरकार ने मोबाइल आधारित आवास ऐप तैयार की है। आइए जानतें हैं एप के जरिए कैसे करें आवेदन - ➡️ गूगल प्ले स्टोर से प्रधानमंत्री आवास योजना की एप को डाउनलोड करें। ➡️ इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें रजिस्‍टर करें। ➡️ यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा। ➡️ ओटीपी से लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियां भरें। क्‍या मिलते हैं लाभ 👉 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) आपको अपना घर बनाने के लिए आर्थिक रूप से मदद करती है। पीएमएवाई-जी में आप छह लाख रुपये का लोन सालाना छह फीसदी तक की ब्याज दर पर ले सकते हैं। अगर आपको घर बनाने के लिए इससे ज्यादा रकम चाहिए तो आपको उस अतिरिक्त रकम पर आम ब्याज दर से लोन लेना होगा। 5 कारणों से अटकती है सब्सिडी : 👉 आय सीमा में गलती : 👉 पहली बार खरीदा हो घर: 👉 महिला हो सह मालिक 👉 आधार और दस्तावेज पर नाम में अंतर 👉 सरकारी एजेंसियों की देरी 👉 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- India TV, 👉प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
9
6
अन्य लेख