AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
लाखों किसानों को मिलेगा आसानी से KCC लोन, जानें क्या है खबर?
कृषि वार्ताAgrostar
लाखों किसानों को मिलेगा आसानी से KCC लोन, जानें क्या है खबर?
👉🏻किसानों को कृषि से संबंधित कार्य करने में किसी भी तरह की समस्या नहीं हो, उसके मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकारें किसानों की सहायता करने हेतु तरह-तरह की योजनाएं समय-समय पर लागू करती रहती हैं। 80 हजार किसानों को मिलेगा KCC लोन:- 👉🏻अब इसी क्रम में चालू वित्तीय वर्ष में कृषि विभाग ने यूपी के महराजगंज जिले के किसानों को खेती-बाड़ी में सहूलियत मिल सके इसके लिए केसीसी ऋण मुहैया कराने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले भर के 80 हजार किसानों को KCC के तहत ऋण दिए जाएंगे. इस दौरान 40 हजार से अधिक किसानों के केसीसी का नवीनीकरण भी किया जाएगा। 👉🏻गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष का 2 महीना से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के वजह से किसानों को बैंकों के माध्यम से KCC के तहत ऋण मुहैया कराने की रफ्तार काफी धीमी है. ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर बैंकों ने किसानों को केसीसी लोन मुहैया कराने के लिए काम शुरू कर दिया है। 👉🏻इसके अलावा, बैंकों द्वारा चालू खरीफ सीजन में नवीनीकरण के साथ नए किसानों का केसीसी भी बनाया जाएगा. चालू वर्ष में बैंकों द्वारा 80 हजार नए व पुराने किसानों को केसीसी ऋण मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 👉🏻ऐसे में Kharif Season में भी किसानों को केवल चार फीसदी पर खेती-बाड़ी करने के लिए लोन मिलेगा. लेकिन किसानों ने समय से कर्ज नहीं लौटाया तो ब्याज दर सात फीसदी तक पहुंच जाएगा। स्रोत:- Agrostar, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
0
अन्य लेख