गुरु ज्ञानAgrostar India
लहसुन की फसल में थ्रिप्स की समस्या और उसके नियंत्रण!
👉लहसुन की फसल में थ्रिप्स कीट का प्रकोप अधिकतर देखने को मिलता है। इस कीट के बच्चे और वयस्क दोनों सैकड़ों की संख्या में फसल को नुकसान पहुंचा सकते है।
◆ ये कीट पत्तियों को खरोंच और छेदकर कर उसका सारा रस चूस लेते है। जिस वजह से पत्तियां मुड़ जाती हैं और पौधे सूख कर गिरने लगते है।
◆ इन कीटों से लहसुन की गांठें छोटी रह जाती हैं। ये कीट सारी फसल को भी बर्बाद कर सकते है।
◆ नियंत्रण:- फसल को इस कीट से बचाने के लिए डाइमिथोएट 30 ईसी @ 2 मिली, फिप्रोनिल @ 1.5 मिली प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें।
👉स्रोत:- Agrostar India
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!