AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
लहसुन की फसल को ऐसे बचाएं थ्रिप्स कीट से!
एग्री डॉक्टर सलाहमध्य प्रदेश कृषि विभाग
लहसुन की फसल को ऐसे बचाएं थ्रिप्स कीट से!
👉🏻किसान भाइयों लहसुनकी फसल में लगने वाले यह छोटे और पीले रंग के कीट होते है जो पत्तियों का रस चूसते है। जिससे इनका रंग चितकबरा दिखाई देने लगता है। इनके प्रकोप से पत्तियों के शीर्ष भूरे होकर एवं मुरझाकर सूख जाते हैं। 👉🏻नियंत्रण:- इस कीट के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 5 मिली./15 ली. पानी या थायेमेथाक्झाम 125 ग्राम / हे. + सेंडोविट 1 ग्राम प्रति लिटर पानी में घोल बनाकर 15 दिन के अन्तराल पर छिडकाव करना चहिए।
3
2
अन्य लेख