AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
लंदन में बढ़ी इस भिंडी की डिमांड, किसान कमा रहे हैं लाखों रुपये!
अंतरराष्ट्रीय खेती, कृषि ज्ञानKrishi Jagran
लंदन में बढ़ी इस भिंडी की डिमांड, किसान कमा रहे हैं लाखों रुपये!
👉🏻हम सभी पैसा कमाने की चाह रखते हैं. मगर जब बात पैसा कमाने की आती है, तो हम सभी के मन में सवाल आता है कि पैसा कैसे कमाया जाए? आज हम आपको कुछ ऐसे सफल किसानों की सफलता की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वर्तमान में भिन्डी की खेती से हर महीने लाखों रूपए कमा रहे हैं। 👉🏻बता दें कि महाराष्ट्र के धुले जिले के शिंदखेड़ गांवों में करीब 37 किसानों ने नये प्रयोग से भिंडी की खेती शुरू कर दी है. यह नया प्रयोग इस समय हर किसान के लिए प्रेरणादायी बन गया है. इस प्रयोग से भिन्डी की खेती करने से किसान भाई हर महीने लाखों रूपए कमा रहे हैं. तो आइये सफल प्रयोग के बारे में विस्तार से जानते हैं। 👉🏻कृषि विभाग ने दिया मार्गदर्शन - बताया जाता है कि डांगुरने शिंदखेड़ तालुका के दो गांव में किसानों ने भिन्डी की नई तकनीक से खेती कर अच्छी कामयाबी हासिल की है. इनकी क़ाबलियत को देखकर कृषि अधिकारी विजय बोरसे ने उन्हें विकल ते अचार योजना में भाग लेने के लिए कहा है. जिससे जुड़ने के चार महीने बाद कृषि विभाग का मार्गदर्शन और किसानों की मेहनत रंग लायी है। 👉🏻750 क्विंटल भिंडी का किया निर्यात - किसानों का कहना है कि अब तक 750 क्विंटल भिंडी का निर्यात किया जा चुका है. इसके साथ ही उन्होंने कृषि विभागों के अधिकारियों का शुक्रिया अदा कर बताया है कि यह कृषि कार्यालय के मार्गदर्शन से ही संभव है. हम सभी किसानों की एकता, उनकी मेहनत और कृषि विभाग के मार्गदर्शन के कारण यह अनूठा प्रयोग सफल रहा। स्त्रोत- Krishi Jagran, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
7
1