AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
रोज जमा करें 50 रुपए, मिलेगा लाखों!
समाचारAgrostar
रोज जमा करें 50 रुपए, मिलेगा लाखों!
💸💸अगर आप भी सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की योजनाएं आपके लिए बेस्ट है। इसमें जोखिम से पूरी तरह मुक्त हैं और अच्छे रिटर्न भी देती हैं। ग्राम सुरक्षा योजना के तहत आप 50 रुपए रोजाना जमा करवाते है तो आपको 35 लाख रुपए तक रिटर्न मिल सकता है। 💸💸हर इंसान को अपने जीवन में बचन करनी चाहिए। पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर कई सेविंग स्कीम्स चलाता है। इन सेविंग स्कीम्स से लोगों को पैसे की बचत करने में आसानी होती है। इन स्कीमों पैसा निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित रहता है। डाकघर बचत योजना में निवेश करके निवेशक उच्च ब्याज दर के साथ-साथ टैक्स में छूट का लाभ भी ले सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम्स प्रोग्राम के तहत कई योजनाएं लॉन्च की गई है। इनमें एक ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) भी शामिल है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत आप 50 रुपए रोजाना जमा करवाते है तो आपको 35 लाख रुपए तक रिटर्न मिल सकता है। क्या है ग्राम सुरक्षा योजना - 💸💸पोस्ट ऑफिस की 'ग्राम सुरक्षा स्कीम (Gram Suraksha Scheme) से कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में आपको प्रति दिन 50 रुपए निवेश करना होगा। यानी इसमें आपको एक महीने के 1500 रुपये जमा करवाकर आप 35 लाख रुपये पा सकते हैं। यह राशि निवेशक को 80 साल की उम्र में मिलती है। कौन कर सकता है निवेश - 💸💸इस योजना में 19 से लेकर 55 साल तक भारत का नागरिक निवेश कर सकता है। इसमें कम से कम 10,000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रुपए तक निवेश किया जा सकता है।सबसे खास बात प्रीमियम भरने के भी इसमें कई विकल्‍प दिए गए है। आप इस योजना में किश्‍त का भुगतान मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना कर सकते है। जानिए इतना होगा फायदा - 💸💸अगर आप 19 साल की उम्र में कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करता है। वह 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1463 रुपए और 60 साल के लिए 1411 रुपए होगा। इस प्रकार से 55 साल के दौरान आपके 31.60 लाख रुपए, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपए और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपए का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
28
3
अन्य लेख