AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
रेलवे ने शुरू की टिकट बुक करने की नई सुविधा!
समाचारAgrostar
रेलवे ने शुरू की टिकट बुक करने की नई सुविधा!
👉अक्सर आप तत्काल टिकेट बुक करते समय इस समस्या का सामना करते हैं कि पेमेंट के ऑप्शन तक आते-आते ट्रेन में सारी सीट फुल हो जाती हैं. ऐसे में IRCTC ने एक नया App पेश किया है, जिसके माध्यम से आप बेहद कम समय में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. 👉अक्सर आप तत्काल टिकेट बुक करते समय इस समस्या का सामना करते हैं कि पेमेंट के ऑप्शन तक आते-आते ट्रेन में सारी सीट फुल हो जाती हैं. ऐसे में IRCTC ने एक नया App पेश किया है, जिसके माध्यम से आप बेहद कम समय में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. भारतीय रेलवे को भारतीय जनता की रीढ़ माना जाता है. हर दिन भारी संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं. काफी समय पहले लोगों को ट्रेन का टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. 👉लेकिन इसके बाद भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए कई ऐसी सुविधाएं शुरू की, जिसके माध्यम से अब लोग आसानी से बेहद कम समय में टिकट ले सकते हैं. अब तत्काल टिकट को बेहद कम समय में बुक करने के लिए ऐसी ही सुविधा शुरू की है. IRCTC ने हाल ही में IRCTC ipay App को लांच किया है, जिसके माध्यम से आप बेहद कम सकय में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
10
2
अन्य लेख