AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
राशन  कार्ड  में अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर!
कृषि वार्ताZee News
राशन कार्ड में अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर!
👉राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है. राशन कार्ड एक बेहद जरूरी कागजात है जिससे आप सरकार की तरफ से फ्री में राशन (Ration) ले सकते हैं. लेकिन अगर इस कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर गलत डला है या फिर नंबर बदल गया है और कार्ड अपडेट नहीं हुआ है तो आपके लिए परेशानी हो सकती है. इसलिए आप बिना देर कीये फटाफट अपने राशन कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट करा लें! अपडेट जरूर करें मोबाइल नंबर- 👉राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना बहुत ही आसान है. आप घर बैठे बहुत आसानी से ये कर सकते हैं. दरअसल, अगर आपके राशन कार्ड में पुराना मोबाईल नंबर डला होगा तो आपको राशन से जुड़े अपडेट नहीं मिल पाएंगे. विभाग की तरफ से आय दिन कई जरूरी अपडेट मैसेज के जरिए कार्डधारकों तक भेजे जाते हैं! ऐसे अपडेट करें राशन कार्ड में मोबाइल नंबर- 1. इसके लिए पहले आप इस साइट https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx पर विजिट करें! 2. आपके सामने एक पेज ओपन होगा. यहां आपको अपडेट योर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा! 3. अब इसके नीचे दिए गए कॉलम में आप अपनी जानकारी फिल करें! 5. यहां पहले कॉलम में आधार नंबर ऑफ़ हेड ऑफ़ हाउसहोल्ड /NFS ID लिखें! 6. दूसरे कॉलम में राशन कार्ड नंबर लिखें! 7. तीसरे कॉलम में नाम ऑफ़ हेड ऑफ़ हाउसहोल्ड लिखें.! 8. आखिरी कॉलम में आप अपना नया मोबाइल नंबर लिखें और सेव करें! 10. अब आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा! 👉गौरतलब है कि देश के 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में एक जून 2020 से राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' शुरू हो चुकी है. इस योजना के तहत आप किसी भी राज्य में रहकर राशन खरीद सकते हैं. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड, त्रिपुरा, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब हिमाचल प्रदेश और दमन-दीव में पहले से ही ये योजना लागू है! स्त्रोत:- ज़ी न्यूज़ 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
49
6
अन्य लेख