AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस माह तक मुफ्त राशन!
समाचारindia.com news
राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस माह तक मुफ्त राशन!
👉PMGKAY केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोविड महामारी के चलते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना PMGKAY के अंतर्गत देश के लगभग 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 किलो गेंहू और चावल मुफ़्त Free Ration में देने की योजना जो मार्च 2020 से लेकर अब तक देने का काम किया है। 👉केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि अब दिसंबर से लेकर मार्च 2022 तक और 4 महीनों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 👉देश की अर्थव्यवस्था में रिकवरी और OMSS पॉलिसी के तहत खुले बाजार में अनाज के अच्छे निपटान की वजह से पहले इसे नवंबर के बाद बढ़ाने की योजना नहीं थी. मोदी कैबिनेट ने बुधवार की मीटिंग के बाद इसे मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। 👉प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना PMGKAY के तहत, सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट NFSA के तहत पहचान किए गए 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन दिया जाता है. मुफ्त राशन कार्डधारकों को राशन की दुकानों के जरिए उनको मिलने वाले सब्सिडी वाले अनाज के अलावा PMGKAY का राशन दिया जाता है। 👉सरकार OMSS पॉलिसी के तहत थोक ग्राहकों को चावल और आटा दे रही है, जिससे घरेलू बाजार में उनकी उपलब्धता में सुधार हो सके और कीमतों को भी काबू में करने में मदद मिले। 👉कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन की वजह से रोजीरोटी के लिए परेशान लोगों को सरकार ने फ्री राशन योजना शुरू की थी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न मिलता है। 👉पीएचएच योजना के प्रत्येक लाभार्थी को पांच किलो एवं अंत्योदय योजना के कार्डधारियों को 35 किलोग्राम नियमित खाद्यान दो रुपये प्रति किलो गेहूं व तीन रुपये प्रति किलो चावल दिया जाता है। 👉गरीबों के बीच अनाज वितरण के लिए PMGKAY के अलावा दो तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इसमें अंत्योदय और पीएचएच योजना शामिल हैं. अंत्योदय योजना के तहत गरीबों को 35 किलो प्रति कार्ड अनाज दिया जाता है. जबकि पीएचएच पूर्व विकता प्राप्त गृहस्थ योजना योजना के तहत कार्ड में अंकित प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज दिया जाता है। स्रोत:- India.Com, 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
7
0
अन्य लेख