AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
राजस्थान मौसम अलर्ट- बारिश व धूल भरी आंधी के पूर्ण आसार!
कृषि वार्ताOne India Hindi
राजस्थान मौसम अलर्ट- बारिश व धूल भरी आंधी के पूर्ण आसार!
देश के कई राज्यों में इस वक्त आंधी-बारिश का दौर चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान में गर्मी ने कहर बरपाया हुआ है, मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आज और कल राज्य के कई जिलों में में धूल भरी आंधी चलने की आशंका है तो वहीं गंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, और अनूपगढ़ में हल्की बारिश के भी आसार दिख रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि राजस्थान में इस वक्त गर्मी अपने पूरे शबाब पर है। पाली में पारा 44 डिग्री पहुंचा:- रविवार को बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर और पाली में तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं पाली में पारा 44 डिग्री पहुंच गया। हालांकि विभाग ने कहा है कि आज और कल यहां धूल भरी आंधी आ सकती है, इस वजह से मौसम विभाग ने यहां अलर्ट जारी किया हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के देश में एक्टिव वैसे मौसम विभाग का कहना है पश्चिमी विक्षोभ के देश में एक्टिव होने की वजह से राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, जालौर और पाली में हल्की बारिश की उम्मीद है, हालांकि इससे गर्मी से उबल रहे राज्य के ताप में ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। हालांकि मई के अंतिम सप्ताह में यहां प्री-मानसून गतिविधि देखने को मिलेगी। जिसके लिए मौसम ने सभी को सचेत रहने के लिए कहा है। हालांकि 12 मई से मौसम में परिवर्तन होगा और ताप में मामूली राहत देखने को मिलेगी। क्या होता है डस्ट स्टॉर्म ? अक्सर जब अचानक से धूल भरी आंधी आती है तो उसे डस्ट स्टॉर्म या रेतों का तूफान कहा जाता है। ये एक मौसमी आपदा है, जिसमें मिट्टी या रेत के कण तूफान के रूप में सामने आते हैं। दरअसल जब मौसम बहुत शुष्क होता है तब हवाओं का एक झुंड, जिसे कि गस्ट फ्रंट कहा जाता है, वो रेत या मिट्टी को बहुत तेजी से उड़ाती है जिससे रेत या मिट्टी एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले जाते हैं। इस दौरान हवाएं बहुत ज्यादा तेज चलती हैं, जिसका सामना करना आसान नहीं होता और इसी वजह से वो ये स्टॉर्म या तूफान कहलाता है। 'हीटवेव' किसे कहते हैं? आपको बता दें कि आमतौर पर भारत में मार्च और जून के बीच 'हीटवेव' होती है। जब किसी स्थान के लिए तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाता है और दिन का तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक होता है, तो मौसम विभाग इसे 'हीटवेव' घोषित कर देता है। जब अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार कर जाता है या सामान्य से 6 डिग्री से अधिक होता है तो इसे 'गंभीर हीटवेव' कहते हैं। 👉🏻खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- One India Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
32
2