AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
राजस्थान में आई 12वीं पास नौकरी के लिए करें आवेदन!
नौकरीNews 18
राजस्थान में आई 12वीं पास नौकरी के लिए करें आवेदन!
👉RSMSSB Firemen Recruitment 2021: नौकरी की तलाश करे 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान से अच्छी खबर है. राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने नोटिफिकेशन (Fireman Recruitment 2021 notification) जारी करके 629 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें फायरमैन के 581 और एएफओ के 29 पद हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी इससे संबंधित पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करके प्राप्‍त कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2021 है. जबकि परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में किया जाएगा! 👉बता दें कि फायरमैन के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही छह माह की बेसिक एलीमेंट्री फायरमैन ट्रेनिंग होना आवाश्यक है. असिस्टेंट फायर ऑफिसर एफओ के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन आवाश्यक है और नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर द्वारा संचालित सब ऑफिसर कोर्स या केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थानों द्वारा संचालित कोई भी समकक्ष कोर्स किया हो! RSMSSB Firemen Recruitment 2021: अतिरिक्त योग्यता - पुरुष – मिनिमम लंबाई 165 सेमी. वजन कम से कम 50 किग्रा! - महिला – मिनिमम लंबाई 152 सेमी. वजन कम से कम 47.50 किग्रा! - आयु सीमा – आयु 18 साल से 40 साल! (आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी) - एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को लंबाई और आयु सीमा में छूट का प्रावधान है! RSMSSB Firemen Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन- - आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं! - रजिस्‍टर करें और उसके बाद लॉग इन करके एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें! - इसके बाद, डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और ऑनलाइन फीस का भुगतान करें! - फॉर्म भरने के बाद उम्‍मीदवार उसकी एक कॉपी भविष्‍य के लिये भी रखें! RSMSSB Firemen Recruitment 2021: आवेदन फीस - सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी – 450 रुपये - राजस्थान के ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी – 350 रुपये - राजस्थान के एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थी – 250 रुपये - RSMSSB Fireman Recruitment 2021: चयन प्रक्र‍िया - अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा! - परीक्षा में जनरल नॉलेज, हिन्‍दी, मेंटल एबिलिटी और अन्‍य विषयों पर आधारित प्रश्‍न होगे! - इसके बाद उन्‍हें फिटनेस टेस्‍ट भी देना होगा! स्त्रोत:- News18 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
40
6