AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
राजस्थान मानसून अपडेट !
मौसम की जानकारीNews 18
राजस्थान मानसून अपडेट !
⛈️⛈️⛈️राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होता दिख रहा है. यहां अगले एक सप्ताह बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश का अनुमान है. राजस्थान औसत से कम बारिश के कारण चुनौतियों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार यहां राहत की खबर है. प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण अगले एक सप्ताह झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश के आसार जताए हैं. कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी चेतावनी दी है! मंगलवार से पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर- 👉मरुधरा में मानसून अब अपने आखिरी दौर में है. इस बार मानसून ने प्रदेशवासियों को निराश किया है. कई जिलों में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है, लेकिन जाते जाते प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हुआ है. एक सिस्टम के सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में मानसून की गतिविधियों में बढ़त होगी! 👉मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 7 और 8 सितंबर को कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिनों में अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग में भी बारिश की संभावना हैं. इस दौरान कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश भी हो सकती है! पश्चिम राजस्थान में भी होगी बारिश- 👉मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आठ सितंबर से पश्चिमी राजस्थान में भी मानसूनी गतिविधियों में बढोतरी होगी. उन्होंने बताया कि बीकानेर और जोधपुर संभाग में आठ से 10 सितंबर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं 10 सितंबर को पाली और नागौर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है! 👉दरअसल, इस बार मानसून की शुरुआत ही कमजोर रही है. जुलाई में बारिश न के बराबर हुई तो अगस्त में कुछ जिलों में अतिवृष्टी हो गई. इस बीच अधिकांश जिले सामान्य बारिश को ही तरसते रहे. खास बात यह है कि जो इलाके अच्छी बारिश के लिए जाने जाते रहे हैं वहां भी औसत बारिश के लाले पड़ गए हैं. उम्मीद की जानी चाहिए की आखिर में ही सही अब अगर अच्छी बारिश हो जाती है तो कम से कम तालाबों और बांधों में पर्याप्त पानी हो जाए! स्त्रोत:- TV9 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
18
1
अन्य लेख