AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
राजस्थान के मौसम का हाल!
मौसम की जानकारीAgrostar
राजस्थान के मौसम का हाल!
👉राजस्थान के साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान में आप सभी किसान भाइयों का स्वागत है🌨️ आज हम जानेंगे 15 से 19 दिसंबर के बीच कैसा रहेगा मौसम का हल,किसान भाइयों आप को संछेप में कहे की जो बारिश का इंतजाह है साथियों क्या होगी बारिश तो नही,यहाँ तक की प्रदेश के जो जिले है शीत से नुकसान होने के आसार है उन जिलों के नाम है :- 👉अलवर,भरतपुर,बीकानेर,चूरू,धौलपुर,हनुमानगढ़,जयपुर,जैसलमेर,जोधपुर,नागौर,पाली,सिकार,और श्री गंगानगर शामिल है जहाँ कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार है, साथ साथ कुहरा बढ़ने के आसार है,और ठंढ हवाएं चलेंगी,इस बीच किसानों को अपने खेती गिरस्ती में सावधानी बर्ते,जैसे सब्जी वर्गी फसलों में समय पर पानी की उचित ब्यवस्थाकरे,आलू,टमाटर,मटर,मिर्च आदि फसलों में सल्फर 90 जी का 3 किलोग्राम /एकड़ की दर से किसी दानेदार खाद के साथ प्रयोग करे.और अपनी फसल में पावरग्रो मन्डोज़ 250-400 ग्राम/एकड़ की दर से 150 से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें या 2.5 ग्राम /लीटर पानी में घोल बना कर पौधों के ऊपर स्प्रै करें आप की फसल सुरछित रहेगी। 👉इसके प्रयोग से आप की फसलों में रोगप्रतोरोधक छमता में बृद्धि होगी और आप की फसल ठंड या पीला से सुरछित रहेगी। बात करें ,पशुपालक किसान भाइयों के लिए तो विशेष सावधानियाँ बरते जैसे जानवरो को भूसे के साथ चूनी-चोकर पर्याप्त मात्रा में दे.समय समय पर पानी की ब्यवस्था करे। और पशुबाड़े में सीधी आने वाली बाहरी हवाओं,को रोकने का प्रावधान करें,अब बात करें फसलों की देख 🌱स्त्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
34
1