राजस्थान के किसानों को तोहफा
योजना और सब्सिडीAgrostar
राजस्थान के किसानों को तोहफा
🌱राजस्थान सरकार प्रदेश के कृषकों के लिए आए दिन कुछ न कुछ स्कीम के तहत उनकी आमदनी बढ़ाने की कोशिश करती रहती है. इसी सिलसिले में सरकार की तरफ से किसानों को उनकी संबंधित खेती के लिए सब्सिडी या फिर नि:शुल्क बीज की सुविधा देती रहती है. 🌱राजस्थान राज्य सरकार ने हाल ही में ऐलान किया है, कि राज्य के करीब 20 लाख किसानों को फ्री में सब्जियों के बीज किट उपलब्ध कराएगी. इस पर राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषक कल्याण कोष से लगभग 60 करोड़ रुपए की खपत होगी. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने बीज किट के प्रस्ताव को मंजूरी भी प्रदान कर दी है. 🌱स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश के 5 लाख किसानों को करीब-करीब 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में एकल फसल और 15 लाख किसानों को 100 वर्ग मीटर क्षेत्र के लिए कॉम्बो किचन गार्डन किट उपलब्ध करवाए जाएंगे. कोम्बो किचन गार्डन किट में खरीफ फसल के लिए टिण्डा, भिण्डी, मिर्च, ग्वार, लौकी, टमाटर व बैंगन, रबी फसल के लिए पालक, गाजर, मिर्च, मटर, मूली, टमाटर व बैंगन और जायद फसल के लिए ककड़ी, टिण्डा, भिण्डी, लौकी व ग्वार के बीज आदि शामिल किए गए हैं. 🌱स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
27
7
अन्य लेख