AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मौसम की जानकारीस्काइमेट
राजस्थान का साप्ताहिक मौसम ⛈️💨 पूर्वानुमान, किसानों के लिए फसल 🌾 सलाह!
👉🏻 किसान भाइयों आज के मौसम पूर्वानुमान में हम जानेंगे, किसानों के लिए सुझाव है कि तैयार हो चुकी फसलों की तुरंत कटाई व तुड़ाई करें। शुष्क मौसम और तापमान में वृद्धि होने तथा पौधों पर रात में पड़ने वाली ओस के कारण सरसों की फसल पर चैंपा (एफिड) कीट का प्रकोप होता है। इस कीट का आक्रमण फूल वाली टहनियों पर अधिक होता है। यह कीट बहुत तेजी से फैलता है तथा नयी कलियों का रस चूसता है। इसके नियंत्रण के लिए मिथाइल डिमेटान 25 ई.सी. एक लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 600 से 700 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। इसकी विस्तृत जानकरी जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें। स्रोत:- स्काइमेट, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
58
9
अन्य लेख