AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
राजस्थान ई-सखी योजना में मिलेगा अनुदान!
समाचारAgrostar
राजस्थान ई-सखी योजना में मिलेगा अनुदान!
👉राजस्थान सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा क़दम उठाया है. राज्य सरकार ने महिलाओं को डिजिटल साक्षर करने के लिए “ई-सखी योजना (E-Sakhi Yojana)” की शुरुआत की है. इसके तहत महिलाओं को डिजिटली साक्षर बनाने के लिए E-Sakhi Portal लॉन्च किया किया है. राज्य सरकार की यह योजना महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा सकती है। राजस्थान ई-सखी पोर्टल के बारे में जानें- 👉प्रदेश के कई शहर और ग्रामीण इलाक़े की महिलाएं डिजिटल युग से नहीं जुड़ पाई हैं. इसकी वजह है उनका डिजिटल शिक्षा से वंचित रह जाना. राजस्थान ई-सखी पोर्टल (Rajasthan E-Sakhi Portal) से महिलाएं घर बैठे डिजिटल शिक्षा के ज़रिये डिजिटल युग से जुड़ सकती हैं. महिलाएं अपने मोबाइल फ़ोन में ई-सखी मोबाइल एप्लीकेशन (E-Sakhi Mobile App) डाउनलोड करके डिजिटल ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकती हैं वो भी नि:शुल्क। अनुदान भी देगी सरकार- 👉राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक़ सरकार द्वारा महिलाओं को न सिर्फ़ मुफ़्त में डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि उन्हें सरकार की तरफ़ से 2500 रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा. यह अनुदान लाभार्थी को दो किस्तों में दिया जाएगा. पहले 1000 रुपये ट्रेनिंग शुरू और फिर 1500 रुपये ट्रेनिंग पूरी होने पर. अनुदान की राशि सीधे महिलाओं के बैंक अंकाउंट में ट्रांसफ़र की जाएगी। Rajasthan E-Sakhi Digital Training के लिए योग्यता- - आवेदक महिला की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए - कम से कम 12वीं पास महिलाएं ही आवेदन योग्य होंगी - महिला आवेदक के पास वैध भामाशाह आई कार्ड होना आवश्यक है - आवेदक के पास स्मार्टफ़ोन होना चाहिए - आवेदन करने वाली महिला के पास ई-मेल आईडी होनी चाहिए - आवेदक की सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी भी होनी चाहिए. राजस्थान ई-सखी पोर्टल पर ऐसे करें आवेदन- - इस पोर्टल पर डिजिटल ट्रेनिंग के लिए आवेदन करना बेहद आसान है. सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाएं वहां से ई-सखी ऐप (E-Sakhi App) डाउनलोड करें। - ऐप खोलने के बाद होम पेज पर ‘ई-सखी बनिए’ पर क्लिक करिए. इस नई विंडो में राजस्थान साइन ऑन आइडेंटिटी (SSO ID) से लॉग इन कर सकते हैं। - आधार कार्ड, भामाशाह आईडी कार्ड, जी-मेल (GMail) या फ़ेसबुक (Facebook) आईडी से भी रजिस्टर किया जा सकता है। डिजिटल साक्षर करने के लिए ये हैं पाठ्यक्रम- - भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना - भामाशाह योजना - राजस्थान सम्पर्क - ई-मित्र योजना - ईपीडीएस योजना - सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ज़्यादा जानकारी के लिए esakhi.rajasthan.gov.in पर जाएं 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
11
4
अन्य लेख