समाचारAgrostar
रसोई गैस धारकों के लिए खुसखबर!
👉आम जनता के लिए गैस कंपनियों की तरफ से राहत भरी खबर आ रही है. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां गैस सिलेंडर के नए दाम जारी करती हैं.
👉देश के महानगरों में इतने रुपए सस्ता हुआ LPG गैस:-
देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी आईओसीएल (IOCL)ने राजधानी दिल्ली के लिए 1 नवंबर से इंडेन गैस सिलेंडर के 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 115.5 रुपए की कटौती की है. कोलकाता में 113 रुपए, वित्तीय राजधानी मुंबई में 115.5 रुपए तथा चैन्नई में 116.5 रुपए की कटौती की गई है. पिछले महीने अक्टूबर को 25 रुपए की कमी हुई थी. और 1 नवंबर को जारी दाम के मुताबिक़ एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपए सस्ता हो गया है.
👉महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर के दाम:-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 1 नवंबर से 1744 रुपए की जगह 1859.5 रुपए का मिल रहा है. वित्तीय राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपए से घटकर 1696 रुपए का मिल रहा है. कोलकाता में भी कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1995.50 रुपए से घटकर 1846 रुपए का हो गया है. चेन्नई में जहां पहले एलपीजी सिलेंडर 2009.50 रुपए का मिल रहा था. वहीं अब कीमत कम होने के बाद 1893 रुपए का हो गया है.
👉हर महीने की पहली तारीख को नई कीमत जारी होती है
देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के नए दाम जारी करती हैं. बता दें कि कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल रेस्टोरेंट में व खाने पीने के होटलों में किया जाता है. बता दें कि यह लगातार छठा महीना है जब कीमतों में कटौती से जनता को राहत मिली है.
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!