योजना और सब्सिडीAgrostar
रबी सीजन में इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं किसान!
👉🏻सरकारें भी किसानों और खेती में आने वाली समस्याओं को कम करने के लिए समय-समय पर कई लाभकारी योजनाएं संचालित करती रहती हैं. इनमें किसानों को खेत-खाद-उर्वरक-मशीनरी आदि से लेकर घर तक की व्यवस्था का प्रयोजन होता है. आज कृषि जागरण के इस लेख में हम किसानों के लिए चलाई जा सरकारी योजनाएं को बारे में बताएंगे. रबी फसलों पर सरकान ने एमएसपी भी बढ़ा दी है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -
👉🏻सरकार ने फसल को प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से राहत के लिए इस योजना का संचालन किया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कुल बीमा राशि का 'रबी फसल के लिए 1.5 प्रतिशत और खरीफ फसल के लिए 2 प्रतिशत' प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है. वार्षिक या बागवानी फसलों के लिए कुल बीमा राशि का केवल 5 प्रतिशत प्रीमियम ही भुगतान करना होता है. फसल को नुकसान होने की स्थिति में- किसानों को पूरी बीमा राशि मिले, इसके लिए शेष प्रीमियम राशि का पेमेंट सरकार द्वारा ही किया जाता है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान https://www.icar.org.in/hi/node/2475 पर क्लिक कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना -
👉🏻सरकार द्वारा किसानों को आसानी से कम ब्याज दर पर खेतीबाड़ी के लिए लोन मुहैया कराने के लिए इस योजना का संचालन किया गया है. इस स्कीम के माध्यम से किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार धन की प्राप्ति कर सकते हैं. इस योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in विजिट कर सकते हैं।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना -
👉🏻इस योजना के तहत किसानों को कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इस योजना का उद्देश्य मोटे अनाज, मृदा स्वास्थ्य और पशुपालनों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है. योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान http://rkvy.nic.in/ क्लिक कर सकते हैं।
कृषि उड़ान योजना -
👉🏻इस योजना के तहत किसानों कृषि उत्पादन के परिवहन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना से किसानों की फसलों और उनके उत्पादों जैसे दूध, मांस, मछली को सही समय पर बाजार तक पहुंचाया जा सकेगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान की ऑफिसियल वेबसाइट https://agriculture.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय बागवानी मिशन -
👉🏻बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना का संचालन किया गया है. इस योजना में किसानों को फल, फूल, सब्जियों और मसालों की खेती के लिए सहायता राशि प्रदान की जा रही है. बागवानी लगाकर छोटे किसान कम भूमि पर भी अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान https://nhb.gov.in/ पर किसान क्लिक कर सकते हैं।
स्त्रोत:- एग्रोस्टार
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!