AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
रबी सीजन में इन उर्वरकों पर सरकार देगी करोड़ों की सब्सिडी!
कृषि वार्ताकिसान समाधान
रबी सीजन में इन उर्वरकों पर सरकार देगी करोड़ों की सब्सिडी!
उर्वरक पर सब्सिडी:- 👉रबी सीजन की बुवाई के साथ ही उर्वरकों की मांग भी तेजी से बढ़ गई है | फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए एनपीके खाद का उपयोग किसानों के द्वारा किया जाता है | किसानों को रबी फसलों की बुवाई के लिए सस्ती कीमतों पर खाद उपलब्ध हो सके इसके लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2021–22 के रबी सीजन के लिए उर्वरक पर सब्सिडी की दर जारी कर दी है | इससे किसानों को मिलने वाला उर्वरक सब्सिडाईज रहेगा | 👉केंद्र सरकार ने नाईट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश तथा सल्फर जैसे उर्वरकों पर अलग–अलग सब्सिडी देने का फैसला लिया है | आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 1 अक्टूबर, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक के लिए पीएंडके उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों के निर्धारण के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। किस पोषक तत्व पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी:- 👉केंद्र सरकार ने सभी उर्वरकों पर कुल 28,602 करोड़ रूपये कि सब्सिडी जारी की है | यह सब्सिडी अलग–अलग उर्वरकों पर है, जो इस प्रकार है:- 👉नाईट्रोजन – 18.789 रुपये प्रति किलोग्राम 👉फास्फोरस – 45.323 रुपये प्रति किलोग्राम 👉पोटाश – 10.116 रुपये प्रति किलोग्राम 👉सल्फर – 2.374 रुपये प्रति किलोग्राम 👉डीएपी पर लागत राशि बढने से मूल्य में भी वृद्धि हुई है | यह वृद्धि इस रबी वर्ष के लिए 5,716 करोड़ रुपये है | इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने डीएपी पर अतिरिक्त सब्सिडी जारी की है | यह अतिरिक्त सब्सिडी 438 रुपये प्रति बैग है | 👉837 करोड़ रूपये की अस्थायी लागत पर तीन सबसे अधिक खपत वाले एनपीके ग्रेड अर्थात एनपीके 1–26–26, एनपीके 20–20–0–13 और एनपीके 12–32–16 पर अतिरिक्त सब्सिडी के लिए विशेष एकमुश्त पैकेज | कुल आवश्यक सब्सिडी 35,115 करोड़ रूपये होगी | किसानों को क्या लाभ होगा? 👉उर्वरक पर दी जा रही सब्सिडी के कारण किसानों को सीधा लाभ होगा | इससे किसानों को प्रति बैग लाभ दिया जायेगा | जिससे कृषि में लागत मूल्य में काफी कमी आएगी | यह डी – अमोनिया फास्फेट (डीएपी) पर 438 रूपये प्रति बैग और एनपीके 10–26–26 एनपीके 20–20–0–13 और एनपीके 12–32–16 पर 100 रूपये प्रति बैग का लाभ देगा ताकि किसानों के लिए उर्वरकोण की कीमतें सस्ती बनी रहें | स्रोत:- Kisan Samadhan, 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
77
10
अन्य लेख