AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
रबी सीजन के लिए उर्वरक पे सब्सिडी !
समाचारAgroStar
रबी सीजन के लिए उर्वरक पे सब्सिडी !
👉किसानों को रबी की सीजन में उर्वरक के दाम पहले की दर से मिलेगी. भारत सरकार ने इसके लिए 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी की घोषणा भी कर दी है। 👉रबी की फसल की बुआई के साथ ही किसानों के लिए उर्वरक की पूर्ती करना एक बड़ा संकट होता है दरअसल उर्वरकों के बढ़ते दामों के चलते किसानों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ⏺22303 करोड़ रुपये की सब्सिडी:- 👉भारत सरकार ने रबी के सीजन में यह किसानों को राहत देने के उद्देश्य से 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी उर्वरक दामों को नियंत्रित करने के लिए लागू की है. सरकार की इस घोषणा के बाद किसानों को इस सीजन में उर्वरक की एक बोरी पिछले दामों के अनुसार के हिसाब से मिलेगी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि उर्वरक के दामों में वृद्धि को लेकर सरकार ने साफ़ मना किया हुआ है। 👉सभी सीजन में उर्वरक को लेकर कुछ न कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. लेकिन लेकिन रबी के सीजन में सरकार ने उर्वरक के दामों में स्थिरता को बनाये रखने के लिए बड़े बजट के साथ किसानों को तोहफा दिया हुआ है। 👉सरकार ने इस नियम के अनुसार ही किसानों की उर्वरक सब्सिडी के चलते 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी को लागू किया है। 👉किसान उर्वरक की खरीद प्रक़ति बोरी के अनुसार करते हैं. जिसके आधार पर ही उन्हें उसका भुगतान करना होता है. कैबिनेट मंत्री के अनुसार किसानों को अब अमोनियम फास्फेट (डीएपी) पुरानी डर के अनुसाव ही किसानों को दी जाएगी। 👉 सरकार के अनुसार यह कदम किसानों को एक बड़ी राहत देने के उद्देश्य से लागू किया गया है। 🌿स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
27
5
अन्य लेख