समाचारAgrostar
रबी सीजन की फसलों के लिये नये न्यूनतमन समर्थन मूल्य जारी!
👉🏻केंद्र सरकार ने रबी सीजन की 6 फसलों के लिये नये न्यूनतमन समर्थन मूल्य में 3 से 9% की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है और प्रमुख फसलों के नये दाम भी जारी कर दिये हैं।
👉🏻कुछ ही दिनों पहले केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों की एमएसपी जारी करके किसानों को बड़ी राहत प्रदान की थी. इसी कड़ी में एक बार फिर केंद्रीय कैबनेट बैठक में किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ने रबी सीजन की 6 फसलों के लिये नये न्यूनतमन समर्थन मूल्य में बढोत्तरी करने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं, बैठक में रबी सीजन की प्रमुख फसलें- गेहूं, चना, मसूर, सरसों आदि के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 3 से 9 फीसदी की बढोत्तरी भी दर्ज की गई है।
इन फसलों के दाम बढ गये:-
◉केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रैस कांफ्रेंस में गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों और सूरजमुखी के नये न्यूनतम समर्थन मूल्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने गेंहू की एमएसपी 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ दी है, जिसके बाद अब रबी सीजन 2023-24 के लिए गेहूं की खरीद नई एमएसपी 2,125 रुपये प्रति क्विंटल पर की जाएगी।
रबी फसलों की नई एमएसपी:-
◉रबी मार्केटिंग सीजन 2022-23 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,015 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसमें रबी मार्केटिंग सीजन 2023 24 के तहत 110 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त की गई है. इसके बाद गेहूं का नया दाम 2,125 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
◉वहीं जौ की पुरानी एमएसपी 1,635 रुपये थी. इसमें रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के तहत 100 रुपये की बढ़त की गई और अब मार्केटिंग सीजन 2023-24 के तहत जौ की खरीद 1,735 रुपये प्रति क्विंटल पर की जायेगी।
◉चना की पुरानी एमएसपी 5,230 रुपये थी, जिसमें रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के तहत 105 रुपये की बढ़त की गई है और अब चना की नई एमएसपी 5,335 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।
◉मसूर की पुरानी एमएसपी 5,500 रुपये प्रति क्विंटल थी, इसमें 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त दर्ज की गई है और यह 6,000 रुपये प्रति क्विंटल की दाम पर खरीदी जाएगी।
◉सरसों-राई की एमएसपी को भी बढ़ाकर 5,450 रुपये कर दिया गया है. इसमें 400 रुपये की बढ़त की गई है. पहले सरसों-राई को 5,050 रुपये प्रति क्विटल की दर से खरीदा जा रहा था।
◉सूरजमुखी की दाम में 209 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त दर्ज की गई है और यह 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है जो पहले 5,441 रुपये प्रति क्विंटल थी।
स्त्रोत:- एग्रोस्टा👉🏻र
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!