AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
रबी में गेहूं के साथ ही मोटे अनाजों की बुआई बढ़ी
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
रबी में गेहूं के साथ ही मोटे अनाजों की बुआई बढ़ी
रबी की प्रमुख फसल गेहूं के साथ ही मोटे अनाजों की बुआई में तो बढ़ोतरी हुई है, लेकिन दालों की बुआई अभी भी पीछे चल रही है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में फसलों की बुआई बढ़कर 418.47 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 413.36 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।
रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुआई बढ़कर चालू सीजन में 202.54 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 194.21 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। चालू सीजन में दलहन की बुआई पिछड़कर 105.16 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 111.90 लाख हेक्टेयर में दालों की बुआई हो चुकी थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुआई पिछले साल के 76.54 लाख हेक्टेयर से घटकर 71.77 लाख हेक्टयेर में ही हुई है। मसूर की बुआई चालू रबी में 12.12 लाख हेक्टेयर में और मटर की 7.24 लाख हेक्टेयर में हुई है। उड़द और मूंग की बुआई क्रमश: 3.69 और 1.09 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 3 और 1.15 लाख हेक्टयेर में हुई थी। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 6 दिसंबर 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
125
0