AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
रबी फसल बीमा योजना का उठाएं लाभ!
योजना और सब्सिडीAgroStar
रबी फसल बीमा योजना का उठाएं लाभ!
⏺ देश के किसानों की भलाई के लिए भारत सरकार की तरफ से विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. ताकि किसान को खेती-बाड़ी से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. सरकार की इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है, जो किसानों को फसल नुकसान होने पर बीमा कवर प्रदान कराती है. ⏺ सरकार की इस सरकारी योजना में किसानों को रबी फसलों के लिए बीमा कवर का प्रीमियम 1.5 प्रतिशत और साथ ही सरकार की तरफ से फसल नुकसान से उबराने के लिए इस योजना के तहत करीब 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है. वहीं, खरीफ फसलों के लिए 2% प्रीमियम का भुगतान किया जाता है और बागवानी फसलों के मामले में 5% प्रीमियम का भुगतान किया जाता है. ⏺ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में इन फसलों पर मिलेगा बीमा कवर :- किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल के विभिन्न तरीके से नुकसान होने पर बीमा कवर की सुविधा दी जाती है. जैसे कि- सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, चक्रवात तूफान, कीट प्रकोप और बीमारियां आदि होने पर किसानों को आर्थिक रूप से मदद दी जाती है. ⏺ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जरूरी कागजात :- ► खेत का नक्शा ► फसल बुवाई का प्रमाण पत्र ► खेत का खसरा ► आवेदक का आधार कार्ड ► बैंक पासबुक की फोटोकॉपी ► पासपोर्ट साइज फोटो ⏺ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऐसे करें आवेदन :- अगर आप भी सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ⏺ स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
12
0
अन्य लेख