AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
योजना के रुप में बहुत बड़ी सौगात!
योजना और सब्सिडीAgrostar
योजना के रुप में बहुत बड़ी सौगात!
✅विश्वकर्मा योजना का लाभ देश के 18 पारंपरिक कौशल कारोबारियों को मिलेगा जिससे वो अपने कौशल को और निखार सकें. इस योजना का लाभ लाभार्थियों को दो चरणों में मिलेगा. पहले चरण में कारोबार को शुरू करने के लिए 1 लाख रुपए लोन दिया जाएगा. ✅दूसरे चरण में लाभार्थियों को 2 लाख रुपए दिया जाएगा जिसमें 5 प्रतिशत ब्याज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।विश्वकर्मा योजना पूरी तरह से उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है जो पारंपरिक तौर पर काम करते हैं. जैसे लोहार,सुनार,शिल्पकार,कुम्हार,नाव बनाने वाले,मिट्टी के बर्तन बनाने वाले,मूर्तिकार,राज मिस्त्री व अन्य. वहीं इस योजना के तहत तिन लाख रुपए तक का लोन बिना गरंटी के मिलता है. ✅विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता 👉विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है. 👉आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए. 👉लाभार्थी कारपेंटर,नाव बनाने वाले,लोहार,ताला बनाने वाले,सुनार,कुम्हार,मूर्तिकार,राज मिस्त्री, मछली के जाल बनाने वाले,खिलौना बनाने वाले ही होने चाहिए. दूसरे कारोबार से जुड़े हुए नहीं होने चाहिए. 👉आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 50 वर्ष की होनी चाहिए. ✅आवेदन करने के लिए कुछ जरुर दस्तावेज 👉आधार कार्ड 👉पैन कार्ड 👉जाति प्रमाण पत्र 👉पहचान पत्र 👉निवास प्रमाण पत्र 👉बैंक पासबुक 👉वैध मोबाइल नंबर ✅आवेदन करने के लिए अपनाएं ये तरीका 👉आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 👉होमपेज पर विश्वकर्मा योजना दिखेगा.वहां क्लिक करें. 👉भरे गए फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें. ✅स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
24
5
अन्य लेख