AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
योजना का लाभ उठाए कहीं देर न हो जाए!
योजना और सब्सिडीAgroStar
योजना का लाभ उठाए कहीं देर न हो जाए!
● मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा राज्य में अधिक से अधिक किसान फसल अवशेष कृषि यंत्रों का प्रयोग कर फसल अवशेषों का प्रबंधन कर सकें इसके लिए स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा राज्य के किसानों से स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध कराने के लिए आवेदन माँगे गए हैं। ● स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र क्या काम करता है? यह कृषि यंत्र फसलों की कटाई के बाद रह गये अवशेषों (नरवाई) के प्रबंधन का काम करता है। यह कृषि यंत्र एक साथ किसानों के कई काम में मददगार है। इस कृषि यंत्र से किसान तीन तरह के काम कर सकते हैं एक तो कटाई, थ्रेशिंग, और पुआल साफ करना या भूसा बनाना। स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र का उपयोग ट्रैक्टरों के साथ किया जा सकता है। इस यंत्र के प्रयोग से किसान फसल अवशेषों को जलाने से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं . ● स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र पर कितना अनुदान दिया जाएगा? मध्य प्रदेश में किसानों को अलग–अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर महिला तथा पुरुष वर्ग, जाति वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार अलग–अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है। इसमें किसान जो कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान ई–कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं। ● किसानों को देना होगा धरोहर राशि कृषि अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन करने हेतु धरोहर राशि जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि वही किसान आवेदन करें जो वास्तव में कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं। स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र के लिए विभाग द्वारा 10,000/- रुपये की धरोहर राशि निर्धारित की गई है। ● अनुदान पर स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन कहाँ करें? मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा चुके हैं इच्छुक किसान 15 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद विभाग की ओर से प्राप्त आवेदनों में से 20 जनवरी 2024 के दिन लॉटरी निकली जाएगी। जिसके बाद चयनित किसान अनुदान पर स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। जो किसान भाई स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं उन किसानों को ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन करना होगा। ● स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
24
1
अन्य लेख