योजना और सब्सिडीAgrostar
योजना का उठाएं लाभ!
👉किसान गांव में खेती के अलावा पशुपालन करके भी अपनी आमदनी में इजाफा करते हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और गाय-भैस पालने को लेकर सोच-विचार कर रहे हैं. लेकिन आपके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है. तो ऐसे में आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.
दरअसल, पशुपालकों को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक योजना के तहत गाय-भैस पालने के लिए 40 हजार रुपये देने का फैसला किया है.
👉इस योजना के तहत सब्सिडी:-
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नंद बाबा मिशन की शुरुआत की है.
सीएम ऑफिस की तरफ से जारी आधिकारिक बयानों में कहा गया है कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत स्वदेशी 'गौ संवर्धन योजना' शुरू की गई है. जिसके तहत पशुपालक गुजरात से गिर गाय, पंजाब से साहिवाल, राजस्थान से थारपारकर गाय आसानी से खरीद सकेंगे. सरकार की तरफ से इन गायों की खरीद पर 40 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इसके साथ अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस योजना की शुरुआत किसानों की आय बढ़ाने के नजरिए से की गई है. इससे अन्नदाताओं को काफी लाभ होगा.
👉गाय पालने पर भी सब्सिडी:-
वहीं, डेयरी किसानों को मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत अलग से भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह पैसा भी अधिकतम दो स्वदेशी नस्ल की गायों पर दिया जाएगा. बता दें कि इस योजना के तहत अभी भी डेयरी किसानों को देसी गाय पालने पर 10 से 20 हजार रुपये तक प्रोत्साहन राशि दी जाती है. हालांकि, यह पैसा भी अधिकतम दो गाय पालने पर दिया जाता है. किसान इस सब्सिडी के बारे में ज्यादा जानकारी अपने नजदीकी पशुपालन विभाग में जाकर हासिल कर सकते हैं.
👉स्रोत- Agrostar
🌱किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!