AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
योजना का उठाएं लाभ
योजना और सब्सिडीAgrostar
योजना का उठाएं लाभ
🌱कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार आए दिन किसी नई योजनाओं की घोषणा करती रहती है. पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारों ने अब तक कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. पशुओं के चारे से लेकर उनसे जुड़ी हर एक चीज पर अनुदान का प्रावधान है. अब पशुपालन के व्यवसाय के लिए एक राज्य ने लाखों की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. 🌱राज्य में किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है. अगर 100 भेड़-बकरी से पशुपालन का व्यवसाय शुरू करते हैं तो सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिल रही है. वहीं, बड़े पैमाने पर यानी कि 500 भेड़-बकरी पालन करें तो सरकार 50 लाख रुपये तक का अनुदान दे रही है. इसके अलावा, गाय-भैंस पालन पर भी इतनी ही सब्सिडी का प्रावधान है. अपने नजदीकी कृषि केंद्र में संपर्क कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 🌱सरकार दे रही है किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा:- पशुपालकों को अतिरिक्त सुविधा के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी जा रही है. जिसके जरिए तीन लाख तक लोन लिया जा सकता है. इस कर्ज का भुगतान छह किस्तों में करना होगा. क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेने पर मात्र चार प्रतिशत का ब्याज देना होगा. उसमें भी अगर समय से पहले लोन खत्म करते हैं तो ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह स्कीम सिर्फ हरियाणा के लोगों के लिए उपलब्ध है. 🌱पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट देना आवश्यक है. वहीं, जिन पशुओं का बीमा है, उन्हीं किसान का यह क्रेडिट कार्ड बनेगा. क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान को अपने कुछ दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड व पैन कार्ड की कॉपी नजदीकी किसान कल्याण ब्रांच मे जमा करानी होती है । 🌱स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
1
अन्य लेख