AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
योजना का उठाएं लाभ
योजना और सब्सिडीAgrostar
योजना का उठाएं लाभ
👉इस योजना के तहत पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में अनुदान पर कृष‍ि यंत्र दिए जाने के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पाने के कारण, शेष बचे यंत्रों पर सरकार ने सब्सिडी देने का फैसला किया है. इन यंत्रों में सबसे ज्यादा प्राथमिकता फसल अवशेष यंत्रों को दी जाएगी. 👉खेती-किसानी में नई-नई मशीनें दस्तक दे चुकी हैं. इन मशीनों के आने के बाद खेती और आसान हो गई है. केंद्र और राज्य सरकारें इन मशीनों पर बंपर सब्सिडी भी देती हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने खेती की मशीनों पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. इसको लेकर कृषि निदेशालय ने एक आदेश भी जारी किया है. इसके तहत तमाम श्रेणियों के कृष‍ि यंत्र 50 प्रतिशत अनुदान मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. 👉इन कृषि यंत्रों पर रहेगा फोकस :- इस योजना के तहत पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में अनुदान पर कृष‍ि यंत्र दिए जाने के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पाने के कारण, शेष बचे यंत्रों पर सरकार ने सब्सिडी देने का फैसला किया है. इन यंत्रों में सबसे ज्यादा प्राथमिकता फसल अवशेष यंत्रों को दी जाएगी. इसके अलावा भूसा बनाने वाली अत्याधुनिक मशीनों पर भी सब्सिडी दी जाएगी. 👉सब्सिडी पर मिलेंगे ये यंत्र:- सरकार किसानों को सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, श्रव मास्टर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लेशर, हाइड्रोलिक प्लाऊ, बेलिंग मशीन, क्रॉप रीपर, स्ट्रॉ रेक और रीपर कम बाइंडर जैसी मशीनों पर अनुदान दे रही है, किसान कृष‍ि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com पर जाकर इन मशीनों के लिए आवेदन कर सकते हैं 👉स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
2
अन्य लेख