ऑटोमोबाइलTV9
ये हैं 50000 से भी कम के इलेक्ट्रिक स्कूटर!
👉🏻भारत में टू व्हीलर ईवी सेगमेंट में तेजी से बढ़ रहा है. इसमें कई प्लेयर अच्छे, दमदार और प्रीमियम फीचर्स वाले स्कूटर बेच रहे हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 50 हजार रुपये से भी कम है. आइए जानते हैं इन स्कूटर के बारे में।
👉🏻इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Dash को 50 हजार रुपये से लेकर 62 हजार रुपये तक में खरीदा जा सकता है. इस स्कूटर में कई अच्छे फीचर्स और बेहतर ड्राइविंग रेंज मिलती है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के तीन वेरियंट हैं. यह टू व्हीलर सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. इसमें 250V की मोटर दी गई है, जो लीथियम ऑयन बैटरी के साथ आती है. इसमें 77 किलोग्राम का वजन है।
👉🏻Bounce Infinity E1 स्कूटर भारत में पहला स्वैपेबल बैटरी वाला स्कूटर है. यह सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. इसमें 1500W की मोटर दी गई है. इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर तक की है. इसका वजन 94 किलोग्राम का है. इसकी शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये है।
👉🏻Ampere Magnus को 49,999 रुपये से लेकर 76,800 रुपये तक में खरीदा जा सकता है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 84 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. साथ ही इसमें लीथियम ऑयन की बैटरी दी गई है. इसका 82 किलोग्राम वजन है. इसमें 1200W की बैटरी दी गई है. इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
👉🏻Avon E Scoot को 45 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्कूटर में 65 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इसमें 215w की मोटर दी गई है. साथ ही इसमें वीआरएलए टाइप की बैटरी दी गई है।
👉🏻Hero Electric Flash स्कूटर को 46640 रुपये से लेकर 59640 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी ड्राइविंग रेंज 85 किलोमीटर, जो प्रति चार्ज पर काम करती है. इसके लिए बैटरी को फुल चार्ज करना होता है. इसमें 250W की मोटर पावर का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है।
स्रोत:- TV 9 Hindi,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!