AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ये बैंक ग्राहकों को देने जा रहा दिवाली में खुशखबरी!
समाचारRewa Riyasat
ये बैंक ग्राहकों को देने जा रहा दिवाली में खुशखबरी!
👉त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है इस बीच सभी लोग खरीददारी शुरू कर दिए है. दीपावली और धनतेरस आने वाले है ऐसे में घर में साफ़-सफाई और तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस त्योहारी सीजन में कोई गाडी ला रहा तो कोई टीवी खरीद रहा है. यही नहीं कई लोग तो नए घर में दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं। 👉इन दिनों ग्राहकों के लिए बैंक नए-नए तरीके के ऑफर लेकर आ रही है. जिससे ग्राहक खरीददारी के साथ-साथ कई लाभ उठा सके. यही नहीं बैंक और फाइनेंस कंपनियां भी ढेरों उपहार की सौगात लेकर इस फेस्टिवल धमाका सेल में शामिल हो गई हैं। \ 👉देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आ रहा है. HDFC Bank ने हाल ही में फेस्टिव सीजन में 'करो हर दिल रोशन' थीम लॉन्च की है. इस थीम के तहत बैंक अपने ग्राहकों के लिए ऑटो लोन, टू-व्हीलर लोन, होम लोन, पर्सनल लोन के साथ अन्य योजनाओं पर ढेरों ऑफर लेकर आया है. बता दे की इस ऑफर में ईएमआई (EMI) पर अपने ग्राहकों का बड़ी खरीदारी का सपना पूरा कर रहा है। कार लोन:- 👉एचडीएफसी बैंक 7.50 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दरों और जीरो फोरक्लोजर शुल्क के साथ आपको ऑटो लोन की सुविधा दे रहा है। होम लोन:- बैंक आपको 6.70 फीसदी सालाना की ब्याज दरों और विशेष प्रोसेसिंग फीस के साथ होम लोन मुहैया करा रहा है. होम लोन के मौजूदा ग्राहक ज़रूरत पड़ने पर Festive Treats के जरिए टॉप-अप लोन भी ले सकते हैं. टू-व्हीलर लोन:- टू-व्हीलर लोन पर आप 4 परसेंट तक की ब्याज दरों का लाभ ले सकते हैं. प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं। आसान ईएमआई (Easy EMI):- एचडीएफसी का Festive Treats इलेक्ट्रॉनिक्स, ड्यूरेबल्स और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट पर EasyEMI खरीद विकल्प के साथ परेशानी को कम करने में आपकी मदद कर सकता है. एचडीएफसी बैंक के ग्राहक इस सीज़न अपनी बचत बढ़ाने के लिएॉ नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं और खरीदारी पर कैशबैक जीत सकते हैं। स्रोत:- Rewa Riyasat, 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
8
2
अन्य लेख