AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
यूपी सरकार ने लिया फैसला 2.19 लाख हेक्टेयर खराब भूमि सुधार करायेगी!
कृषि वार्ताAgrostar
यूपी सरकार ने लिया फैसला 2.19 लाख हेक्टेयर खराब भूमि सुधार करायेगी!
👉नमस्कार किसान भाइयों उत्तर प्रदेश के किसानों की कमाई को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही पंडित दीनदायल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना की अवधि को बढ़ाया गया है . इसके तहत 600 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी . साथ ही 2.19 लाख हेक्टेयर बेकार जमीन के खेती के दायर में लाया जाएगा . 👉देश में किसानों कि आय बढ़ाना केंद्र और राज्य सरकारों की प्राथमिकता है . इसके लिए कई प्रकार की योजनाएं भी चलायी रही हैं . उत्तर प्रदेश में भी किसानो की आय बढ़ाने के लिए पंडित दीनदायल किसान समृद्धि परियोजना चलायी जा रही है . इस परियोजना की लागत 603 करोड़ रुपए हैं . इसके साथ ही कृषि विभाग ने राज्य में 2.19 लाख हेक्टेयर गैर उपजाऊ जमीन को खेती के लायक तैयार करने का फैसला किया है . उसमें खेती की जाएगी . इससे राज्य के किसानों की आर्थिक 👉 योजना के दायरे में आएंगे . अतिरिक्त मुख्य सचिव वाई देवेश चतुर्वेदी के अनुसार , इस पहल से वंचित किसानों और मजदूरों की आय में वृद्धि होगी , साथ ही राज्य के पिछड़े जिलों में रोजगार और जनशक्ति की आवश्यकता भी पैदा होगी . चतुर्वेदी ने कहा इस पहल से छोटे और सीमांत किसानों को उनकी भूमि को उपजाऊ बनाने में मदद मिलेगी . मनरेगा का लिया जाएगा सहारा योगी प्रशासन ने योजना को मंजूरी दी और 14 जून को एक बैठक के दौरान इसके लिए पैसे का देने का भी एलान किया था . बैठक में ही आकलन के बाद , सरकार ने 1.78 लाख हेक्टेयर बंजर और परती 👉भूमि , साथ ही 41,000 हेक्टेयर निचली और बाढ़ वाली भूमि को खेती के तहत लाने का फैसला लिया . मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विभाग के अनुसार मनरेगा के पैसे से जलजमाव और निचली भूमि की स्थिति को बहाल करने का काम किया जाएगा , जबकि बंजर भूमि को उत्पादक क्षेत्रों में बदलने के लिए राज्य सरकार नकद योगदान देगी . स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
10
1
अन्य लेख